22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्सीडियरी परीक्षा के आठवें दिन 53 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा पांच केंद्रों पर 13 नवंबर से अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग के सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा ली जा रही है.

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा पांच केंद्रों पर 13 नवंबर से अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग के सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा ली जा रही है. जिसके आठवें दिन की परीक्षा शुक्रवार को दो पालियों में ली गयी. जिसमें कुल 408 परीक्षार्थियों में 355 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 53 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि शुक्रवार को प्रथम पाली में कला संकाय के पॉलिटिकल साइंस-1 पेपर की परीक्षा हुई. जिसमें कुल 364 परीक्षार्थियों में 314 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 50 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के होम साइंस-1 पेपर की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 44 परीक्षार्थियों में 41 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब शनिवार को स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग सब्सीडियरी के अंतिम दिन की परीक्षा दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के आरबीएच पेपर-1 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के आरबीएच पेपर-1 की परीक्षा ली जायेगी. इधर आठवें दिन की परीक्षा के दौरान कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर केंद्र का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने परीक्षा संचालन को लेकर कई आवश्यक निर्देश कॉलेज प्रबंधन को दिये. इस दौरान उनके साथ कुलानुशासक प्रो. संजय कुमार तथा ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवारी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें