बनाये उम्दा मॉडल
मुंगेर:कन्या मध्य विद्यालय वासुदेवपुर में प्रथम संस्थान द्वारा मंगलवार को बाल विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. मेला सीएसआर टीम अखिलेश यादव एवं उज्ज्वल सिन्हा की अगुआई में संपन्न हुई. इस मेला में कक्षा 7 एवं 8 की कुल 27 छात्र-छात्रओं ने विज्ञान के अलग-अलग प्रदर्श प्रस्तुत किये. जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया और बच्चों […]
मुंगेर:कन्या मध्य विद्यालय वासुदेवपुर में प्रथम संस्थान द्वारा मंगलवार को बाल विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. मेला सीएसआर टीम अखिलेश यादव एवं उज्ज्वल सिन्हा की अगुआई में संपन्न हुई. इस मेला में कक्षा 7 एवं 8 की कुल 27 छात्र-छात्रओं ने विज्ञान के अलग-अलग प्रदर्श प्रस्तुत किये. जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया.
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुमारी सरिता रानी ने विज्ञान मेला के महत्व को बताते हुए कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता होने से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है. आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं. प्रथम की जिला समन्वयक अभिप्सा प्रधियाय ने कहा कि बाल विज्ञान मेला जिले के कुल 40 विद्यालयों में आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में समन्वयक आनंद शंकर, उदय शंकर सिंह, खालीशम्स, आलोक कुमार, छाया कुमारी, चंद्रशेखर प्रसाद की भूमिका सराहनीय रही.