मुंगेर : बिहार के मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त लियोन कुंगा को आईएसआईएस के नाम का धमकी भरा एक पत्र मिला है. पत्र के जरिये उनसे संगठन के लिए 50 लाख रुपये की मांग की गयी है. धमकी भरे पत्र मिलने के बाद आयुक्त की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
इधर इस मामले में पुलिस उपमहानिरीक्षक एस पी शुक्ला ने बताया कि उक्त पत्र कहां से भेजा गया है और किसने भेजा है यह वर्णित नहीं है. डाक के जरिए आयुक्त को भेजा गया है और उसकी एक प्रति उनके सरकारी आवास के बाहर वाली दीवार पर आज सुबह चिपका पाया गया.
उक्त पत्र के आलोक में कुंगा के साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक बरुण सिन्हा ने एक बैठक की, जिसके बाद वह इस नतीजे पर पहुंचे कि यह किसी स्थानीय व्यक्ति, जो कि मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं है, की हरकत हो सकती है. हालांकि एहतियातन कुंगा की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त पत्र में आईएसआईएस के लिए 50 लाख रुपये की मांग किए जाने के साथ लेखा शाखा में नौकरी के मामले तथा इंदिरा आवास की लंबित सूची को शीघ्र निस्तारित किए जाने की बात लिखी है.