टूटे खंभे पर दौड़ रही मौत

मुंगेर : मुंगेर शहर में जजर्र विद्युत पोल व तार अब जानलेवा होता जा रहा है. लगातार किसी न किसी क्षेत्र में कहीं हाई वोल्टेज 11 हजार तार तो कहीं 220 लाइन का तार गिरने की घटनाएं घटित हो रही. लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी का इस पर कोई ध्यान नहीं है. जजर्र तार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2015 4:17 AM

मुंगेर : मुंगेर शहर में जजर्र विद्युत पोल व तार अब जानलेवा होता जा रहा है. लगातार किसी न किसी क्षेत्र में कहीं हाई वोल्टेज 11 हजार तार तो कहीं 220 लाइन का तार गिरने की घटनाएं घटित हो रही.

लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी का इस पर कोई ध्यान नहीं है. जजर्र तार को ही जोड़ कर पुन: बिजली की आपूर्ति कर दी जाती है. फलत: लगातार दुर्घटनाएं भी हो रही.

दर्जनों स्थानों पर लटके हैं तार व पोल : विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण शहर के दर्जनों गली मुहल्ले में कहीं तार लटका है तो कहीं पोल झुक कर गिरने के कगार पर है. आलम यह है कि गांधी चौक स्थित रामपुर भिखारी में लकड़ी का विद्युत पोल जमीन से टूट कर दूसरे के मकान की ओर झुक गया है. विद्युत तार छत से सटा गुजरा है जो कभी भी दुर्घटना को आमंत्रित दे रहा है.
ऐसा ही नजारा बेकापुर, बड़ी बाजार, कासिम बाजार, सुभाषनगर सहित दर्जनों स्थान पर है. विद्युत तार की जजर्रता का आलम यह है कि एक पोल से दूसरे पोल के बीच तार झूलता नजर आता है. कहीं भी अब गार्ड वायर दिखाई नहीं देता. फलत: तार टूटने की स्थिति में सीधे सड़क पर झूलने लगता है और घटना घट जाती है.
कहते हैं विद्युत अभियंता : विद्युत अभियंता विनोद प्रजापति ने कहा कि जजर्र विद्युत तार व पोल बदली का कार्य चल रहा है. साथ ही शहर के रिहाइशी इलाकों में कवर विद्युत वायर दिया जा रहा है. ताकि दुर्घटना की संभावना खत्म हो सके.

Next Article

Exit mobile version