बरियारपुर. बरियारपुर-रतनपुर रेलवे स्टेशन के बीच ऋषिकुंड हाॅल्ट के समीप बुधवार को ट्रेन से गिरकर एक 54 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. जिसकी पहचान बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़िया गांव निवासी 54 वर्षीय आभा देवी के रूप में हुई. घटना के संबंध में बताया गया कि अप ट्रैक पर ऋषिकुंड हाॅल्ट पोल संख्या 349/5 के समीप एक महिला ट्रेन से गिर गई0यी थी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बरियारपुर स्टेशन के आरपीएफ एवं जीआरपी को दिया. सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के एसआई अनुपम कुमार, एसआई जीके राय ने शव की पहचान कराई और इसकी जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने बताया कि वह घर से 12:15 बजे निकली थी. पड़िया की वह बेटी थी. गोगरी जमालपुर में उनकी शादी हुई थी. उन्हें दो पुत्र भी है. वहीं आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि महिला किस ट्रेन से गिरी, इसका अभी पता नहीं चल पाया. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया गया.बिजली के करंट से एक महिला मूर्छित हवेली खड़गपुर. नप क्षेत्र के सितुहार में बुधवार को बिजली के करंट से सितुहार निवासी किशोरी मंडल की 40 वर्षीय पत्नी रेखा देवी घायल हो गयी. परिजनों ने बताया कि महिला समरसेबल चलाने के लिए भींगे हुए हाथ से मोटर का तार इलेक्ट्रिक बोर्ड में लगा रही थी. तभी तार में करंट प्रवाहित हो गया और बिजली का झटका लगकर मूर्छित होकर गिर पड़ी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉ इकबाल शमशी ने उसका उपचार कर खतरे से बाहर बताया. ग्राइंडर मशीन से युवक का हाथ कटा, घायल हवेली खड़गपुर. नप क्षेत्र के दुलारपुर गांव में बुधवार को एक मजदूर का हाथ ग्राइंडर मशीन से कट गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों द्वाराइलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया गया. घायल युवक नगर क्षेत्र के रोशन टोला निवासी मो. गुलाम रसूल का 30 वर्षीय पुत्र इमरान खान बताया जाता है जो दुलारपुर गांव में शेड बनाने का काम कर रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है