कूपन वितरण नहीं होने पर लाभुकों ने किया हंगामा

मुंगेर सदर : मय पंचायत में रविवार को राशन-किरासन कूपन वितरण नहीं होने के कारण लाभुकों ने जमकर हंगामा किया. सुरक्षा कर्मियों को भी बेकार में दिनभर वितरण स्थल पर खड़ा रहना पड़ा. जबकि स्थानीय पंचायत सचिव देवेन्द्र वर्मा एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी रामकुमार पासवान (प्रखंड कृषि पदाधिकारी) वितरण स्थल पर नहीं पहुंचे. मालूम हो कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

मुंगेर सदर : मय पंचायत में रविवार को राशन-किरासन कूपन वितरण नहीं होने के कारण लाभुकों ने जमकर हंगामा किया. सुरक्षा कर्मियों को भी बेकार में दिनभर वितरण स्थल पर खड़ा रहना पड़ा. जबकि स्थानीय पंचायत सचिव देवेन्द्र वर्मा एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी रामकुमार पासवान (प्रखंड कृषि पदाधिकारी) वितरण स्थल पर नहीं पहुंचे.

मालूम हो कि मय पंचायत में राशन किरासन कूपन वितरण के लिए 10 मई से 12 मई तक तिथि निर्धारित की गई थी. जिसमें कि 10 और 11 मई को कूपन का वितरण किया गया, मगर 12 मई को लाभुक सुबह से लेकर शाम तक इंतजार करते रह गये तथा कूपन का वितरण नहीं हुआ.

कूपन वितरण के लिए निर्धारित स्थल मध्य विद्यालय मय को चुना गया था. रविवार को वितरण का समय होते ही वितरण कर्मी शिक्षक जयराम प्रसाद व संजय कुमार साह एवं चार सुरक्षा कर्मी रामगति मांझी, प्रेम प्रकाश यादव, संजय कुमार पाठक व मो. कुतुबउद्दीन वितरण स्थल पर पहुंच गये.

इधर लाभुकों का भी भारी भीड़ विद्यालय में जुट गया, मगर अन्य वितरण कर्मी शिक्षक प्रदीप कुमार, पंचायत सचिव देवेंद्र वर्मा वितरण स्थल पर नहीं पहुंचे. वितरण के प्रतिक्षा में घंटों से खड़े लाभुकों का सब्र धीरे-धीरे टूटने लगा तथा सभी आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. ग्रामीणों ने पंचायत सचिव व दंडाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

* क्या कहते हैं लाभुक
राशन व किरासन कूपन के लाभुक संतोष यादव, प्रकाश चौधरी, विशुनदेव यादव, चंदर यादव, मोहन साव, मीरा देवी, ललिता देवी आदि ने बताया कि हमलोगों के साथ भेदभाव किया गया है. हमलोग 10 तारीख को कूपन लेने आये तो अगले दिन आने के लिए बोला गया.

जब 11 तारीख को आये तो 12 तारीख को बुलाया गया और जब आज यहां पहुंचकर सुबह से ही बैठे हुए हैं तो कूपन का पता ही नहीं है. हमलोग आज तीन दिन से सब कामकाज छोड़कर इस कूपन के चक्कर में लगे हुए हैं मगर किसी को हमलोगों की परवाह ही नहीं है.

* क्या कहते हैं पदाधिकारी
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामकुमार पासवान ने बताया ग्उन्होंने कूपन वितरण नहीं होने की खबर सुनते ही पंचायत सचिव देवेंद्र वर्मा से मोबाइल पर संपर्क किया तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ पाया गया. बताया गया कि वितरण होने वाला सभी कूपन पंचायत सचिव के ही पास रखा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version