प्रतिनिधि : मुंगेर 10 साल तक की लड़कियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ” बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ” अभियान के तहत लघु बचत योजना शुरू की.
इस योजना की न्यूनतम राशि 1000 रुपये एवं अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा की जा सकती है. जिसका ब्याज दर 9.2 प्रतिशत है. साथ ही यह राशि आयकर मुक्त है और 18 वर्ष की उम्र में 50 प्रतिशत एवं 21 वर्ष की उम्र में पूरी राशि निकासी की जा सकती है.
जागरूकता का है अभाव
समुचित प्रचार प्रसार के अभाव में अधिकांश उपभोक्ता इस योजना से वंचित हैं. बताया जाता है कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए डाक विभाग द्वारा पंपलेट, फ्लेक्स एवं लाउडस्पीकरों के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया गया. बावजूद सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलना मंथर गति से चल रहा है.
कहते हैं डाक अधीक्षक
डाक अधीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप काफी कम खाता खुला है. उन्होंने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि इस योजना से अपनी बच्ची भविष्य संवारे और बच्ची बड़ी होकर स्वावलंबी बनें.