फरार आरोपितों के घरों पर साटा नोटिस
संवाददाता : बरौनी जीआरपी बरौनी ने बुधवार को होटल व्यवसायी मधु कुमार उर्फ रतीश हत्याकांड में फरार आरोपितों के घर पर कोर्ट में सरेंडर करने के लिए नोटिस साटा है. रेल थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि प्रभारी रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी बेगूसराय के आदेश पर होटल व्यवसायी हत्याकांड के फरार आरोपित निपनियां मधुरापुर निवासी धनराज […]
संवाददाता : बरौनी जीआरपी बरौनी ने बुधवार को होटल व्यवसायी मधु कुमार उर्फ रतीश हत्याकांड में फरार आरोपितों के घर पर कोर्ट में सरेंडर करने के लिए नोटिस साटा है.
रेल थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि प्रभारी रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी बेगूसराय के आदेश पर होटल व्यवसायी हत्याकांड के फरार आरोपित निपनियां मधुरापुर निवासी धनराज कुमार, नीतीश कुमार, विजय कुमार तथा अंजनी कुमार के घर पर पुलिस ने सरेंडर करने के लिए वकालतन नोटिस साटा है.
रेल पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के सरेंडर नहीं करने पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपितों के घरों की कुर्की करेगी. जीआरपी ने बताया कि होटल व्यवसायी हत्याकांड में शामिल एक अन्य अभियुक्त सूरज नगर निपनियां निवासी कुणाल कुमार उर्फ कुलकुल पूर्व से ही बेगूसराय जेल में बंद है.