अर्धसैनिक बलों का करें उपयोग : सचिव
प्रतिनिधि : मुंगेर राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, गृह सचिव सुधीर कुमार राकेशएवं डीजीपी पीके ठाकुर ने प्रमंडल एवं जिले के वरीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्वों की श्रृंखला में विधि व्यवस्था को सुदृढ़ रखें और हर हाल में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहनी चाहिए. वे गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग […]
प्रतिनिधि : मुंगेर राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, गृह सचिव सुधीर कुमार राकेशएवं डीजीपी पीके ठाकुर ने प्रमंडल एवं जिले के वरीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया
कि पर्वों की श्रृंखला में विधि व्यवस्था को सुदृढ़ रखें और हर हाल में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहनी चाहिए.
वे गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधि व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुंगेर में आयुक्त लियान कुंगा, पुलिस उपमहानिरीक्षक शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला, जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा मौजूद थे.
मुख्य सचिव एवं गृह सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्व के दौरान शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है. साथ ही पुलिस व प्रशासन अपने सूचना तंत्र को भी विशेष रूप से सक्रिय रखें. ताकि छोटी सी छोटी सूचनाएं उन्हें प्राप्त हो और सूचनाओं का तत्काल सत्यापन किया जाय.