गला दबा कर युवक की हत्या

संवाददाता : नावकोठी जिले में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि होने से आमलोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि प्रत्येक दिन बड़ी से बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव में बदमाशों ने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 3:23 AM

संवाददाता : नावकोठी जिले में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि होने से आमलोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि प्रत्येक दिन बड़ी से बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव में बदमाशों ने एक 25 वर्षीय युवक की हत्या कर क्षेत्र में सनसनी फैला दी है.

पुलिस सूत्रों की मानें, तो साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से घटना में शामिल अपराधियों ने शव को बूढ़ी गंडक नदी में फेंक दिया. स्थानीय पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया युवक की गला दबा कर हत्या करने का प्रतीत हो रहा है.

हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि हत्या कैसे हुई. मृतक की पहचान पहसारा गांव निवासी नंदन चौधरी के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप की गयी है.

घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जूट गयी. घटनास्थल पर पहुंचे नावकोठी थाने के थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. सूचना मिलते ही बखरी डीएसपी वीरेंद्र कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच मामले का जायजा लिया. बताया जाता है कि गुड्डु बुधवार की दोपहर से ही गायब था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, परंतु कोई सुराग नहीं मिला.

गुरुवार की शाम नदी से शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. चर्चा है कि आखिर गुड्डु की हत्या कौन और क्यों की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version