एनएच 31 पर चलाया गया वाहन चेकिंग

संवाददाता :साहेबपुरकमाल जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को एनएच 31 पर हॉस्पिटल चौक के समीप विशेष वाहन जांच एवं तलाशी अभियान चलाया गया. मौके पर सीओ मनोरंजन कुमार मधुकर के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन जांच की. इस दौरान कागजात एवं अन्य कारणों से दोषी वाहनचालकों से ऑन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 3:25 AM

संवाददाता :साहेबपुरकमाल जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को एनएच 31 पर हॉस्पिटल चौक के समीप विशेष वाहन जांच एवं तलाशी अभियान चलाया गया.

मौके पर सीओ मनोरंजन कुमार मधुकर के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन जांच की. इस दौरान कागजात एवं अन्य कारणों से दोषी वाहनचालकों से ऑन स्पॉट जुर्माना वसूला गया.

इसके अलावा पंचवीर चौक, हीराटोल और कमला स्थान में भी वाहन जांच और तलाशी अभियान चलाया गया. वाहन जांच अभियान से क्षेत्र में वाहनचालकों में हड़कंप मच गया.

मौके पर सीओ मनोरंजन मधुकर ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर प्रशासन मुस्तैद है.

उन्होंने मतदान को प्रभावित करने को लेकर किसी भी सामग्री, रुपये स्थानांतरण पर भी पैनी नजर रखा जा रहा है.

अभियुक्त गिरफ्तार : नावकोठी. थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा निवासी मिथिलानंद मिश्र को थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो द्वारा उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध कांड संख्या 63/15 दर्ज है विभिन्न कांडों के दो आरोपित नारेपुर पश्चिम निवासी मेघन यादव एवं सूरो निवासी श्याम बहादुर सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने दी.

Next Article

Exit mobile version