46 नि:शक्त बच्चों की हुई जांच
कटोरिया : मंगलवार को प्रखंड संसाधन केंद्र कटोरिया में शिविर लगाकर छह से 14 वर्ष के बच्चों की शारीरिक जांच की गयी. इसमें अस्थि नि:शक्त 16 बच्चे व श्रवण नि:शक्त के 26 बच्चे चिन्हित किया गया. सभी बच्चों को सरकार द्वारा प्रदत कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण ट्रायसाइकिल, सर्जकिल इक्यूपमेंट दिया जायेगा. इस मौके पर डॉ […]
कटोरिया : मंगलवार को प्रखंड संसाधन केंद्र कटोरिया में शिविर लगाकर छह से 14 वर्ष के बच्चों की शारीरिक जांच की गयी.
इसमें अस्थि नि:शक्त 16 बच्चे व श्रवण नि:शक्त के 26 बच्चे चिन्हित किया गया. सभी बच्चों को सरकार द्वारा प्रदत कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण ट्रायसाइकिल, सर्जकिल इक्यूपमेंट दिया जायेगा. इस मौके पर डॉ प्रशांत कुमार, डॉ मुकेश कुमार, ओडियोलॉजिस्ट मृदुल कुमार, रीता कुमारी व प्रभाष कुमार उपस्थित थे.