13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही : शराब का भंडारन

अमरपुर : विधानसभा चुनाव आते ही विभिन्न राजनीतिक दल के प्रत्याशियों द्वारा कार्यकर्ताओं को विटामिन के रूप में शराब उपलब्ध कराने का दौर जारी है. सूत्रों की मानें तो अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन एक ओर निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की बात कर रही है तो दूसरी ओर नेताओं व आबकारी विभाग की मिलीभगत से […]

अमरपुर : विधानसभा चुनाव आते ही विभिन्न राजनीतिक दल के प्रत्याशियों द्वारा कार्यकर्ताओं को विटामिन के रूप में शराब उपलब्ध कराने का दौर जारी है.

सूत्रों की मानें तो अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन एक ओर निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की बात कर रही है तो दूसरी ओर नेताओं व आबकारी विभाग की मिलीभगत से अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. शायद इस ओर प्रशासन की नजर पैनी नहीं हो पायी है. नतीजतन शराब का स्वाद लेने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है.

वहीं अपनी कर्तव्यनिष्ठता का परिचय देते हुए आबकारी विभाग के कर्मी छिटपुट छापेमारी भी कर रहे हैं. जानकारों का मानना है कि अवैध शराब के कारोबारियों को सब दिन अबकारी विभाग का संरक्षण मिलते रहता है.

यदि कोई व्यक्ति इस चुनावी दौर में अवैध शराब का सेवन करते हुए किसी सार्वजनिक स्थान या फिर अन्य निषेध स्थल पर पकड़े जाते हैं तो कुछ घंटे विभागीय गिरफ्त में होने के बाद अघोषित पैकेज के बाद रिहा कर दिये जाते हैं. इसका जीवंत उदाहरण है कि पिछले चार दिन पहले भरको हाट में एक व्यक्ति को अवैध महुआ शराब की दुकान से अबकारी विभाग द्वारा पकड़ा गया था. पकड़े गये व्यक्ति ने विभागीय कार्रवाई से बचने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाये. सभी हथकंंडे अपनाये जाने के बाद आखिरकार अघोषित पैकज ही रहाई का आधार बना.

विभिन्न पार्टी में पिछली परिपाटी के आधार पर कार्यकर्ताओं की थकान मिटाने के लिए शराब के अवैध भंडारन का दौर जारी है. जिसकी चर्चा कार्यकर्ता आपस में कर भी रहे हैं.

कहते हैं अधिकारी
आबकारी विभाग के अधिकारी समरजीत सिंह ने कहा कि इस तरह का आरोप बेबुनियाद व निराधार है. ऐसी जानकारी हमलोगों को नहीं है. अगर आपको ऐसी जानकारी मिलती है तो हमारे ऑफिस में आकर इस बात की जानकारी दें तब कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें