लगातार बढ़ रहे डेंगू के रोगी, इलाज की व्यवस्था नहीं

मुंगेर : अगस्त माह से डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिले भर में अबतक डेंगू के 20 मरीज पाये जा चुके हैं. जिनमें से 10 रोगी इलाज के बाद स्वस्थ हो गये और बांकी का इलाज चल रहा है. वहीं समय पर इलाज नहीं होने के कारण एक मरीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 2:09 AM

मुंगेर : अगस्त माह से डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिले भर में अबतक डेंगू के 20 मरीज पाये जा चुके हैं. जिनमें से 10 रोगी इलाज के बाद स्वस्थ हो गये और बांकी का इलाज चल रहा है.

वहीं समय पर इलाज नहीं होने के कारण एक मरीज की जान भी जा चुकी है.

इलाज की नहीं है व्यवस्था : मुंगेर सदर अस्पताल में डेंगू के इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है. यहां डेंगू जांच के जो कीट उपलब्ध है उसका लाभ आम लोगों को नहीं बल्कि खास लोगों को ही मिल पा रहा है.

चिकित्सक डेंगू के आशंका को लेकर जो इलाज लिखते हैं वह बाजार से करानी पड़ रही है. अस्पताल की स्थिति यह है कि ज्योंही किसी रोगी में डेंगू के लक्षण पाये जाते हैं डॉक्टर उन्हें पटना या भागलपुर रेफर कर देते हैं.

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि डेंगू के मरीजों के जांच के लिए यहां कीट उपलब्ध है. मरीजों के लिए विशेष वार्ड भी बना दिया गया है. मरीजों की पहचान होने पर उन्हें विशेष वार्ड में भरती किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version