विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों की जब्ती से सूना पड़ा स्टैंड
जमालपुर :जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में आगामी 12 अक्तूबर सोमवार को मतदान संपन्न होना है. इसको लेकर चुनाव कार्य के लिए वाहनों की धर पकड़ आरंभ हो गया है. कई वाहनों को या तो जब्त कर लिया गया है या धर पकड़ के डर से कई वाहनों ने यात्रियों को ढोना ही बंद […]
जमालपुर :जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में आगामी 12 अक्तूबर सोमवार को मतदान संपन्न होना है. इसको लेकर चुनाव कार्य के लिए वाहनों की धर पकड़ आरंभ हो गया है.
कई वाहनों को या तो जब्त कर लिया गया है या धर पकड़ के डर से कई वाहनों ने यात्रियों को ढोना ही बंद कर दिया है. इसके कारण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही में कमी आई है.
जमालपुर का इस रूट का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन होने के कारण यहां दिन रात यात्रियों की आवाजाही लगी रहती है. इस कारण यहां से मुंगेर तथा दशरथपुर व धरहरा के लिए ऑटो का परिचालन होता है.
बताया जाता है कि जमालपुर से मुंगेर के बीच सामान्य दिनों में लगभग तीन सौ ऑटो का परिचालन होता था. जबकि जमालपुर से दशरथपुर एवं धरहरा के बीच लगभग तीन दर्जन ऑटो प्रति दिन चलते थे. परंतु वाहनों के धर पकड़ एवं जब्ती को लेकर अब मुंगेर के लिए मात्र सौ से भी कम ऑटो स्टैंड में बचे हैं. वहीं दशरथपुर-धरहरा रूट पर इसकी संख्या दर्जन भर से कम हो कर रह गयी है.