profilePicture

550 अधिकारी व 8000 फोर्स

मुंगेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर मंगलवार को पीएम सिक्यूरिटी के एसपीजी टीम ने कमान संभाल ली है. एसपीजी के डीआइजी एल लॉर्जी के नेतृत्व में पूरी सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है. पीएम के सुरक्षा में जहां 550 पुलिस अधिकारी एवं 8 हजार फोर्स तैनात किये जा रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 5:01 AM

मुंगेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर मंगलवार को पीएम सिक्यूरिटी के एसपीजी टीम ने कमान संभाल ली है.

एसपीजी के डीआइजी एल लॉर्जी के नेतृत्व में पूरी सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है. पीएम के सुरक्षा में जहां 550 पुलिस अधिकारी एवं 8 हजार फोर्स तैनात किये जा रहे हैं.

वहीं भारतीय पुलिस सेवा के तीन अधिकारियों को सुरक्षा का दायित्व दिया गया है. भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक बच्चु सिंह मीना भी कार्यक्रम स्थल पर कैंप करेंगे.

त्रि-स्तरीय होगी सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था त्रि-स्तरीय होगी. हवाई अड्डा के बाहर के इलाके में सीपीएमएफ फोर्स के सीआरपीएफ व बीएसएफ को तैनात किया जायेगा.
जबकि अंदर के क्षेत्र में सीआरपीएफ व एनआरपीएफ सुरक्षा का कमान संभालेंगे. बिहार पुलिस के 550 पुलिस अधिकारी को सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया है. एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि 36 स्थानों पर मेटल डिटेक्टर मशीन लगाये गये हैं. साथ ही बिना सुरक्षा जांच के कोई भी व्यक्ति सभा स्थल कार्यक्रम में प्रवेश नहीं कर पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version