Loading election data...

मुंगेर लोकसभा में 55 फीसदी मतदान

मुंगेर के जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा है कि मुंगेर लोकसभा में 55 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 11:59 PM

मुंगेर लोकसभा में 55 फीसदी मतदान मुंगेर. छिटपुट घटनाओं को छोड़ मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. निर्वाचन विभाग से मिली सूचना के अनुसार मुंगेर के जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा है कि मुंगेर लोकसभा में 55 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है. विदित हो कि वर्ष 2019 के लोक सभा चुनाव में 54.84 प्रतिशत मतदाताओं ने भाग लिया था. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी. कुछ जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण कुछ देर के लिए मतदान बाधित हुआ. सूर्यगढ़ा विधानसभा के रामपुर गांव में असामाजिक तत्वों ने सोमवार की शाम मतदान के दौरान राजद प्रत्याशी अनीता देवी के वाहन का शीशा तोड़ दिया. पुलिस ने पुलिस से उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग की है. लखीसराय विधानसभा अंतर्गत अपने पैतृक गांव बड़हिया में केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने वोट डाले. उप मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय में मताधिकार का प्रयोग किया. मुंगेर शहरी क्षेत्र के रामदेव सिंह यादव कॉलेज खोजाबाजार स्थित मतदान केंद्र संख्या 151 के बाहर जनता और पुलिस के बीच झड़प हो गयी. क्यूआरटी टीम में शामिल जवानों ने जहां जमकर लाठियां भांजी, वहीं जनता ने पुलिस ने जमकर पथराव किया. जिसमें एक जवान सुजीत कुमार पत्थर लगने से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद खोजा बाजार पुलिस छाबनी में बदल गया. हालांकि कुछ देर में मामला शांत हुआ और वहां पर मौजूद पांच मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ. मुंगेर शहर के मध्य विद्यालय संदलपुर पर जहां दो युवकों को दूसरे की जगह वोट डालने के मामले में हिरासत में लिया गया. जमालपुर विधानसभा के प्राथमिक विद्यायल कंचनगढ़ बांक स्थित मतदान केंद्र संख्या-202 पर अपराह्न 3 बजे ईवीएम खराब हो गया. जिसके कारण आधे घंटे से अधिक देर तक मतदान बाधित रहा. धरहरा प्रखंड के औड़ाबगीचा में भी दो गुटों में विवाद हो गया. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. सूर्यगढ़ा विधानसभा के श्री गोविंद उच्च विद्यालय रामपुर स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं को एक प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बनाये जाने के विरोध में वोटरों ने मानो इंगलिश में एनएच 80 जाम कर दिया. हालांकि जल्द ही पदाधिकारियों के पहुंचने व लोगों को समझाने के बाद सड़क जाम समाप्त कर दिया गया. इसी तरह लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के हलसी प्रखंड स्थित बहरावां गांव में भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान पुलिस व पब्लिक में भिड़ंत हो गयी. हलसी थानाध्यक्ष विजय कुमार के चोटिल हो घायल होने की बात कही जा रही है. वहीं पब्लिक की ओर से पुलिस के द्वारा पिटाई करने का आरोप लगाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version