कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 55 छात्रों का चयन
24 जनवरी को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड द्वारा 55 छात्रों चयन किया गया है
हवेली खड़गपुर. राजकीय पॉलिटेक्निक, खड़गपुर में पिछले माह 24 जनवरी को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड द्वारा 55 छात्रों चयन किया गया है, जिसकी सूची साझा की गयी है. यह प्लेसमेंट ड्राइव छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हुआ. जहां छात्र-छात्राओं ने चयन प्रक्रिया में अपने तकनीकी और व्यावसायिक कौशल का प्रदर्शन किया. कॉलेज की प्राचार्य खुशबू रानी और प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने इस उपलब्धि को संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उद्योग-अनुकूल प्रशिक्षण का परिणाम बताया.
अमैया ने असरगंज को आठ रन से हराया, रूपेश बने मैन ऑफ द मैच
हवेली खड़गपुर. प्रखंड के खीरीडीह गांव में खेले जा रहे जिलास्तरीय खीरीडीह प्रीमियर लीग में गुरुवार को अमैया ने असरगंज को आठ रन से पराजित कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अमैया की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रनों का लक्ष्य असरगंज के समक्ष रखा. अमैया की ओर से कुणाल ने 48, रुपेश ने 43, रमेश ने 22 और पीयूष ने 21 रनों का योगदान दिया. जबकि असरगंज की ओर से गेंदबाजी में प्रिंस ने 4 और ऋषभ ने 2 विकेट चटकाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी असरगंज की टीम अमैया के धारदार गेंदबाजी के कारण 157 रन ही बना सकी. टीम की ओर से सूरज ने 55 एवं ऋषभ ने 46 रन का योगदान दिया. अमैया की ओर से गेंदबाजी में अमित ने 2 विकेट चटकाए. बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अमैया के रूपेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच के अंपायर धनबाद के पवन यादव और दिलखुश थे. मौके पर टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष किट्टू यादव समेत खेलप्रेमी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है