फैमिली स्टोर का शुभारंभ

फैमिली स्टोर का शुभारंभफोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : फैमिली स्टोर मुंगेर : शहर के आजाद चौक पर देव घराना फैमिली स्टोर का शुभारंभ हुआ. इस स्टोर में घरेलू समान के साथ ही रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले वस्तु, कॉसमेटिक, उपहार सामग्री सहित अन्य प्रकार की वस्तुएं उपलब्ध है. मुंगेर में अपने तरह का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 9:15 PM

फैमिली स्टोर का शुभारंभफोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : फैमिली स्टोर मुंगेर : शहर के आजाद चौक पर देव घराना फैमिली स्टोर का शुभारंभ हुआ. इस स्टोर में घरेलू समान के साथ ही रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले वस्तु, कॉसमेटिक, उपहार सामग्री सहित अन्य प्रकार की वस्तुएं उपलब्ध है. मुंगेर में अपने तरह का यह स्टॉल पहला है. जहां एक छत के नीचे उपभोक्ताओं को सारे समान उपलब्ध हो जायेंगे. स्टोर के संचालक देव कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को ध्यान में रख कर यह व्यवस्था की गयी है कि उन्हें हर प्रकार की सामग्री एक ही जगह उपलब्ध हो जायें. उद्घाटन के मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी मुंगेर के सचिव जयकिशोर कुमार, राजीव कुमार सहित शहर के कई प्रबुद्ध लोग मौजूद थे. —————————-सड़क निर्माण में अनियमितता, ग्रामीण आक्रोशित : मुंगेर . जमालपुर प्रखंड के फरदा डीह टोला में पीसीसी सड़क निर्माण में व्यापक अनियमितता बरती जा रही है. एक ओर जहां संवेदक द्वारा प्राक्कलन के अनुरूप ढ़लाई के लिए सामग्री उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. वहीं दूसरी ओर निर्माण कार्य में भी मनमानी की जा रही है. ग्रामीण रश्मि रंजन, दयाशंकर, प्रेम शंकर मिश्र, विजय पाठक ने प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा है कि यह सड़क 30 फीट चौड़ाई की है और निर्माण कार्य 14 फीट चौड़ाई में किया जा रहा है. जिसमें संवेदक द्वारा सड़क के बीचो-बीच सड़क की ढ़लाई न कर एक ओर सड़क ढाला जा रहा है. जिससे ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version