बरियारपुर में मिला डेंगू का मरीज, दहशतजदा है लोग

बरियारपुर में मिला डेंगू का मरीज, दहशतजदा है लोग प्रतिनिधि , बरियारपुर प्रखंड के बरियारपुर उत्तरी पंचायत के दक्षिणी टोला में एक डेंगू का मरीज पाया गया. जिसके कारण प्रखंड में लोग दहशतजदा है और रोग से बचाव को लेकर छिड़काव की मांग करने लगे है. घोरघट, कल्याणपुर, फुलकिया, बरियारपुर उत्तरी पंचायत के दक्षिणी टोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 9:32 PM

बरियारपुर में मिला डेंगू का मरीज, दहशतजदा है लोग प्रतिनिधि , बरियारपुर प्रखंड के बरियारपुर उत्तरी पंचायत के दक्षिणी टोला में एक डेंगू का मरीज पाया गया. जिसके कारण प्रखंड में लोग दहशतजदा है और रोग से बचाव को लेकर छिड़काव की मांग करने लगे है. घोरघट, कल्याणपुर, फुलकिया, बरियारपुर उत्तरी पंचायत के दक्षिणी टोला में डेंगू का कहर प्रारंभ हो गया है. दक्षिणी टोला के पंकज कुमार का 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार को पिछले 24 सितंबर से बुखार से पीडि़त है. स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराने पर जब बुखार नहीं कमा तो उसे मुंगेर इलाज के लिए लाया गया. जब उसका जांच कराया गया तो डेंगू रोग से वह ग्रसित मिला. उसका प्लेटलेट्स घटकर 48 हजार पर पहुंच गया. मरीज की स्थिति को देखते हुए उसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जहां इलाज होने के बाद स्थिति में सुधार है. पंचायत के मुखिया चंद्र दिवाकर कुमार ने कहा कि बीडीओ और चिकित्सा पदाधिकारी को कई बार इन क्षेत्रों में फॉगिंग के साथ ही डीडीटी के छिड़काव की मांग की गयी थी. जबकि पीएचसी बरियारपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललन कुमार ने बताया कि लोग अपने घर और बाहर पानी नहीं जमने दे. मच्छरदानी का प्रयोग करे. जल्द ही फॉगिंग की व्यवस्था करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version