वाहनों की कमी के कारण हलकान हो रहे यात्री
वाहनों की कमी के कारण हलकान हो रहे यात्री फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : वाहन के इंतजार में परेशान यात्री प्रतिनिधि : जमालपुरविधान सभा चुनाव को लेकर चौपहिया व तिपहिया वाहनों की धर पकड़ लगातार बना हुआ है. इससे जमालपुर मुंगेर सड़क मार्ग पर वाहनों की घोर कमी हो गयी है. जिसके कारण यात्री […]
वाहनों की कमी के कारण हलकान हो रहे यात्री फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : वाहन के इंतजार में परेशान यात्री प्रतिनिधि : जमालपुरविधान सभा चुनाव को लेकर चौपहिया व तिपहिया वाहनों की धर पकड़ लगातार बना हुआ है. इससे जमालपुर मुंगेर सड़क मार्ग पर वाहनों की घोर कमी हो गयी है. जिसके कारण यात्री हलकान हैं. बुधवार की शाम जुबली वेल चौक पर वाहनों के इंतजार में दर्जनों यात्रियों को परेशान देखा गया.बताया जाता है कि जमालपुर मुंगेर सड़क मार्ग पर सामान्य अवस्था में लगभग तीन सौ से अधिक ऑटो का परिचालन होता है. परंतु चुनाव को लेकर वाहनों की जब्ती के कारण वाहनों की संख्या सिमट कर दर्जनों में रह गया है. इसके कारण रेलवे स्टेशन से उतर कर मुंगेर जाने वाले यात्रियों को वाहन नहीं मिल पा रहे. महिला बच्चे एवं बुजुर्ग यात्रियों को कुछ अधिक ही परेशानी हो रही है. वाहन चालकों द्वारा निर्धारित से अधिक भाड़े की मांग का मामला सामने आया है. वहीं कई यात्रियों ने कहा कि यात्रियों के लिये जिला प्रशासन द्वारा कुछ न कुछ वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए थी.