मेकनिकल ने जिमखाना को 6-0 से पराजित किया

मेकनिकल ने जिमखाना को 6-0 से पराजित किया फोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि : जमालपुर —————जेएसए के मैदान में चल रहे जमालपुर फुटबॉल लीग में बुधवार को मेकनिकल रिक्रियेशन क्लब की टीम विजयी रही. उसने जिमखाना की टीम को छह शून्य से पराजित कर दिया. पराजित टीम कोई गोल नहीं कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 11:25 PM

मेकनिकल ने जिमखाना को 6-0 से पराजित किया फोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि : जमालपुर —————जेएसए के मैदान में चल रहे जमालपुर फुटबॉल लीग में बुधवार को मेकनिकल रिक्रियेशन क्लब की टीम विजयी रही. उसने जिमखाना की टीम को छह शून्य से पराजित कर दिया. पराजित टीम कोई गोल नहीं कर सकी.जिमखाना टीम ने अपने से अपेक्षाकृत अधिक मजबूत टीम के विरुद्ध पहले हाफ में प्रशंसनीय प्रदर्शन किया. उनके खिलाडि़यों ने अनेकों प्रयास किये परंतु कोई सफलता नहीं मिली. इस बीच मेकनिकल के जर्सी नंबर सात निरंजन पटेल ने दसवें मिनट में गेंद को गोलपोस्ट में डाल कर एक शून्य की बढ़त बना ली. हाफ टाइम तक स्कोर यही बना रहा. हाफ टाइम के बाद मेकनिकल टीम ने आक्रामक रुख अपनाया. खेल के 28 वें, 35 वें तथा 37 वें मिनट में जर्सी नंबर 17 मो तहमीद ने तथा 29 वें मिनट में मो हसनैन ने गेंद को गोल पोस्ट में डाल दिया. अंतिम गोल जर्सी नंबर 20 गुरुदेव ने खेल के 40 वें मिनट में किया. निर्णायक के रूप में संजय कुमार सिंह, परवीन शंकर सिंह, चितरंजन मंडल तथा जय प्रकाश पंडित थे. मौके पर अशोक कुमार सिंह चौहान, सुदीप कुमार गुप्ता, अशोक यादव, जैनुल आबदीन, महमूद आलम, रजी अहमद तथा प्रेम बिहारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version