सभा स्थल की हुई जांच, डीडीसी होंगे वरीय प्रभारी

मुंगेर : बुधवार की शाम पूरे सभा स्थल का मेटल डिटेक्टर व अन्य जांच यंत्र से पूरी जांच की गयी. साथ ही डॉग स्क्वायर्ड द्वारा भी पूरे सभा स्थल की जांच की गयी है. पीएम सभा स्थल के वरीय प्रभारी का दायित्व मुंगेर के उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय को बनाया गया है. जबकि सभा स्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 3:35 AM

मुंगेर : बुधवार की शाम पूरे सभा स्थल का मेटल डिटेक्टर व अन्य जांच यंत्र से पूरी जांच की गयी. साथ ही डॉग स्क्वायर्ड द्वारा भी पूरे सभा स्थल की जांच की गयी है.

पीएम सभा स्थल के वरीय प्रभारी का दायित्व मुंगेर के उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय को बनाया गया है. जबकि सभा स्थल के सुरक्षा का कमान भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पंकज कुमार राज की देखरेख में होगा.

जहां सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार भी तैनात रहेंगे. जबकि सभा मंच के प्रभारी मुंगेर के नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा व सदर डीएसपी ललित मोहन शर्मा होंगे. इसके साथ ही डी एरिया में सुरक्षा का कमान जमालपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल एवं मुंगेर के अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. खिलाफत अंसारी को सौंपा गया है.

Next Article

Exit mobile version