12. आंखों देखी :-(झलकियां)
12. आंखों देखी :-(झलकियां) * प्रात: 10:39 बजे सभा मंच पर पहुंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी * मंच पर पहुंचते ही हाथ हिला कर प्रधानमंत्री ने लोगों का किया अभिवादन * सांसद वीणा देवी ने बुके देकर प्रधानमंत्री का किया स्वागत एवं पैर छूकर किया प्रणाम * भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. अजफर शमशी […]
12. आंखों देखी :-(झलकियां) * प्रात: 10:39 बजे सभा मंच पर पहुंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी * मंच पर पहुंचते ही हाथ हिला कर प्रधानमंत्री ने लोगों का किया अभिवादन * सांसद वीणा देवी ने बुके देकर प्रधानमंत्री का किया स्वागत एवं पैर छूकर किया प्रणाम * भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. अजफर शमशी ने शॉल ओढ़ा कर प्रधानमंत्री का किया स्वागत * मुंगेर नगर निगम की महापौर कुमकुम देवी ने बड़ी मां दुर्गा की प्रतिमा पीएम को की भेंट * भाजपा जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय ने प्रधानमंत्री को भेंट किया मां चंडी की तसवीर * भारत माता की जय के साथ मोदी ने प्रारंभ किया अपना संबोधन * सभा के दौरान भीड़ में गूंजता रहा नमो-नमो का नारा * मोदी का मुखौटा व टोपी लगा कर सभा स्थल पर पहुंचे थे दर्जनों युवा * कार्यक्रम स्थल पर पानी के लिए होती रही मारामारी * भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसपी वरुण कुमार सिन्हा माइक लेकर करते रहे भाग-दौर * पसीने से लथपथ पुलिस महानिरीक्षक बच्चु सिंह मीणा लेते रहे सुरक्षा का जायजा * भीड़ ने तोड़ डाली डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर * भाजपा कार्यकर्ता अपने सर पर लगा रखे थे कमल के फूल की टोपी *