नौजवानों की तकदीर व तसवीर बदलनी है : प्रधानमंत्री
राणा गौरी शंकर मुंगेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बिहार के भविष्य को बदलना है और यहां के नौजवान की तकदीर व तसवीर बदलनी है. एक तरफ जंगलराज है तो दूसरी तरफ विकास राज. यह चुनाव बिहार के युवाओं एवं विकास के विचार पर केंद्रित है. वे गुरुवार को मुंगेर के हवाई […]
राणा गौरी शंकर
मुंगेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बिहार के भविष्य को बदलना है और यहां के नौजवान की तकदीर व तसवीर बदलनी है. एक तरफ जंगलराज है तो दूसरी तरफ विकास राज. यह चुनाव बिहार के युवाओं एवं विकास के विचार पर केंद्रित है. वे गुरुवार को मुंगेर के हवाई अड्डा मैदान में आयोजित महती चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि मुंगेर का यह दृश्य अपने आप में इस बात का सबूत है कि हवा का रुख किस तरफ चल रहा है. देश के राजनीतिक पंडितों को अपनी सारी राजनीतिक समीक्षा की आधार बिहार ने बदलने के लिए मजबूर कर दिया है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में अहंकार का सर्वथा विनाश हुआ है और ये जनता है जो सब कुछ जानती है. बिहार के चुनाव में अहंकार पराजित होने वाला है.
लालू ने यदुवंशी को किया अपमानित : प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में यदुवंशी ने गौ पालन कर श्वेत क्रांति लायी और द्वारिकाधीश श्रीकृष्ण की परंपरा को बनाये रखा. लेकिन यहां के एक नेता क्या-क्या खा गये! उन्होंने यदुवंश को अपमानित किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि लालू जी चुनाव आते-जाते हैं, मत भूलें यदुवंशी ने ही आपको सत्ता के सिंहासन पर बैठाया और आप उन्हें क्या-क्या खिला रहे हैं. यदुवंशी भड़क गये तो कहते हैं मेरे भीतर शैतान प्रवेश कर गया था.
आखिर शैतान को यहीं का एड्रेस कहां से मिल गया. जब शैतान किसी के घर-मुहल्ले आने का हिम्मत नहीं कर सकता तो उनके यहां क्यों गये. जैसे रिश्तेदार के आते ही लोग पहचान लाते हैं वैसे उन्होंने शैतान को पहचान लिया.
जंगलराज बनाम विकास राज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के इस चुनाव में एक तरफ जंगलराज है तो दूसरी ओर विकास राज की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि जंगलराज का सबसे बड़ा उद्योग अपहरण उद्योग था. आज एक बार फिर बिहार में अपहरण उद्योग चल रहा है. जहां डॉक्टर, इंजीनियर, व्यवसायी का अपहरण किया जा रहा है. जनवरी-जुलाई 2015 तक 4 हजार अपहरण की घटनाएं घट चुकी है. जहां निर्दोष लोगों का अपहरण किया जाता है.
2022 तक हर घर में 24 घंटे बिजली
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2022 तक आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर देश के हर गांव व हर घर में 24 घंटे बिजली पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. जब बिजली अच्छी मिलेगी तो शिक्षा, उद्योग, फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में विकास होगा.
जयप्रकाश नारायण के साथ किया धोखा
नरेंद्र मोदी ने कहा कि जयप्रकाश नारायण के गीत गाने वालों ने ही उनके साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 8 अक्तूबर 1979 को जयप्रकाश नारायण का निधन हुआ था. उन्होंने भ्रष्ट व्यवस्था व भ्रष्टाचार के विरुद्ध देश को संपूर्ण क्रांति का मंत्र दिया था. इसलिए आपातकाल के दौरान कांग्रेस की हुकूमत ने उन्हें जेल में बंद कर दिया और जेल से लायी गयी बीमारी के कारण उनका निधन हो गया. जयप्रकाश नारायण व राम मनोहर लोहिया के अनुयायी कहने वाले लोग स्वार्थ की राजनीति के तहत आज उसी कांग्रेस का पानी पी-पी कर उन्हें कोसते रहते हैं.