मुंगेर के 39 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
मुंगेर : मुंगेर जिले के तीन विधानसभा मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर में आज कुल 39 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. जिसमें मुंगेर विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 14 उम्मीदवार, तारापुर से 13 व जमालपुर से 12 प्रत्याशियों का फैसला इवीएम में बंद हो जायेगा. मुंगेर : विधानसभा से प्रत्याशियों की सूची प्रत्याशी का नाम दल […]
मुंगेर : मुंगेर जिले के तीन विधानसभा मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर में आज कुल 39 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. जिसमें मुंगेर विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 14 उम्मीदवार, तारापुर से 13 व जमालपुर से 12 प्रत्याशियों का फैसला इवीएम में बंद हो जायेगा.
मुंगेर : विधानसभा से प्रत्याशियों की सूची प्रत्याशी का नाम दल सहबद्धता कमलेश्वरी मंडल बहुजन समाज पार्टी प्रणव कुमार भारतीय जनता पार्टी विजय कुमार विजय राष्ट्रीय जनता दल
सैयद मो. जावेद नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी अरविंद कुमार सकलोपा दीनानाथ चौधरी बमुपा देवेंद्र प्रसाद शर्मा एआइएफबी नचिकेता समता पार्टी वीरेंद्र भारती व्यवसायी किअमोसुबोध वर्मा निर्दलीय वासुदेव शर्मा निर्दलीय जमुनालाल श्रीवास्तव निर्दलीय चंद्रशेखर सिंह चांद निर्दलीय कपिलदेव यादव निर्दलीय -जमालपुर
विधानसभा के प्रत्याशियों की सूची कपिलदेव दास बहुजन समाज पार्टी शैलेश कुमार जनता दल यू हिमांशु कुमार लोक जनशक्ति पार्टी नित्यानंद चौधरी व्यवसायी किअमो पप्पू यादव समाजवादी पार्टी प्रमोद कुमार एसयूसीअइ (कम्युनिस्ट) संजय कुमार सिंह शिवसेना हरि प्रसाद महतो निषाद सकलोपा अर्जुन कुशवाहा निर्दलीय चंद्र नारायण सिंह निर्दलीय राजीव नायक निर्दलीय संजय सिंह यादव निर्दलीय -तारापुर
विधानसभा डॉ मेवालाल चौधरी जनता दल यू सागर सुमन सिंह सीपीआइ सीताराम दास बसपा अनीता देवी जअपा (लोकतांत्रिक) कृष्णदेव साह एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) गोपाल कृष्ण वर्मा शिवसेना रामप्रसाद साह आम और हम पार्टी विजय कुमार सिंह रासद शकुनी
चौधरी हम (सेकुलर) संजय कुमार झामुमो अनिल कुमार सिंह निर्दलीय अमरेश्वर कुमार निर्दलीय कर्मवीर कुमार भारती निर्दलीय -मतदान के लिए वैद्य दस्तावेज * इपिक (मतदाता फोटो पहचान पत्र) * पासपोर्ट * ड्राइविंग लाइसेंस* राज्य या केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये
फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र * बैंकों, डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक * आयकर पहचान पत्र (पैन कार्ड) * आधार कार्ड * राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर)* मनरेगा जॉब कार्ड* श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड * फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज * निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता परची –हेल्प लाइन नंबर 18003456370जिला नियंत्रण कक्ष : 06344-222048 06344-222058 06344-222168मुंगेर नियंत्रण कक्ष : 06344-222201जमालपुर नियंत्रण कक्ष: 06344-226116 तारापुर नियंत्रण कक्ष:06342-256340 -जिलाधिकारी : 9473191391पुलिस अधीक्षक : 9431800006डीआइजी : 9431822965एसडीपीओ सदर : 9431800027मुंगेर एसडीओ : 9473191393तारापुर एसडीओ : 9473191395खड़गपुर एसडीओ : 9473191394तारापुर डीएसपी : 9431800028खड़गपुर डीएसपी : 9431800026—–जिले के थानाध्यक्षों के मोबाइल नंबर कोतवाली : 9431822645कासिम बाजार : 9431822650मुफस्सिल : 9431822646नयारामनगर : 9431822658बरियारपुर : 9431822647जमालपुर : 9431822649 इस्ट कॉलोनी : 9431822656धरहरा : 9431822648तारापुर थाना : 9431822652असरगंज थाना : 9431822653 खड़गपुर थाना : 9431822654संग्रामपुर थाना : 9431822655हरपुर थाना : 9431822657