पहली बार है मेंटलिटी डिसटर्व होना स्वभाविक है…
पहली बार है मेंटलिटी डिसटर्व होना स्वभाविक है… प्रतिनिधि , मुंगेर विधानसभा चुनाव को लेकर आरडी एंड डीजे कॉलेज में रविवार को इवीएम लेने के लिए भीड़ लगी रही. तारापुर एवं जमालपुर विधानसभा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदान केंद्र पर इवीएम मशीन लेने के लिए पीसीसीपी सुबह से ही जुटने लगी थी. प्रभात खबर […]
पहली बार है मेंटलिटी डिसटर्व होना स्वभाविक है… प्रतिनिधि , मुंगेर विधानसभा चुनाव को लेकर आरडी एंड डीजे कॉलेज में रविवार को इवीएम लेने के लिए भीड़ लगी रही. तारापुर एवं जमालपुर विधानसभा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदान केंद्र पर इवीएम मशीन लेने के लिए पीसीसीपी सुबह से ही जुटने लगी थी. प्रभात खबर की टीम आरडी एंड डीजे कॉलेज का मुआयना किया और कुछ पीसीसीपी के सदस्यों से बात की. कई लोगों ने कहा कि चुनाव कराना हमारे लिए नॉर्मल काम है. जबकि कुछ ने कहा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण परेशान हैं. मेंटलिटी डिस्टर्व है फोटो : योगेंद्र प्रजापति मुंगेर : रेलवे कर्मचारी योगेंद्र प्रजापति ने कहा कि पहली वार चुनाव में ड्यूटी लगी है. वह भी हवेली खड़गपुर के वनवर्षा में ड्यूटी लगा है. वहां जाने के बाद ही पता चलेगा कि क्या होता है चुनाव में ड्यूटी. उन्होंने कहा कि पहला चुनाव है. इसलिए थोड़ा बहुत मेंटलिटी डिस्टर्व होना स्वाभाविक है. कई बार करा चुका हूं चुनाव फोटो : संजय नाथ तिवारी मुंगेर : उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल के प्राचार्य सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि 36 वर्ष नौकरी का हो गया है. न जाने अब तक कितने चुनाव करा चुके हैं. लोकसभा, विधानसभा से लेकर पंचायत और नगर परिषद चुनाव तक करा चुका हूं. दियारा क्षेत्र में भी जाकर चुनाव कराया हूं. अब तो चुनाव कराना नौकरी का एक हिस्सा हो गया है. नॉर्मल प्रक्रिया है चुनाव कराना फोटो : संजय नाथ तिवारी मुंगेर : स्वाइल कनवरसेज के डिप्टी डायरेक्टर संजय नाथ तिवारी ने कहा कि कई बार चुनाव करा चुका हू. यह नॉर्मल प्रक्रिया है. कोई बहुत बड़ी बात नहीं है. वर्ष 2001 एवं 2006 में भी चुनाव कराया. अब तो आदत हो चुकी है. चुनाव लोकतंत्र का पर्व है फोटो : उपेंद्र मोची मुंगेर : नवोदय विद्यालय हवेली खड़गपुर के प्राचार्य उपेंद्र मोची ने कहा कि धरहरा के लड़ैयाटांड में ड्यूटी लगी है. इवीएम मशीन लेकर जाना है. चुनाव लोकतंत्र का महापर्व होता है. इसलिए इसमें हमारी भागीदारी होती है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र हो या आम मतदान केंद्र हो. हर जगह लोकतंत्र का पर्व मनाया जाता है. एक अच्छा काम करने जा रहे है फोटो : एके महेरिया मुंगेर : कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम सहायक एके महेरिया ने कहा कि पहली बार उनकी डियूटी चुनाव में लगी है. तारापुर के बढ़ोनिया में चुनाव कराना है. अच्छा लग रहा कि एक नेक काम करने जा रहा हूं. क्यों कि जनता इसी चुनाव से अपने प्रतिनिधि चुनते है और सरकार बनाती है जो जनता का विकास करती है.