दुर्गापूजा को लेकर बाजारों में चहलकदमी, महाल्या आज
मुंगेर : सोमवार को महाल्या के साथ ही शारदीय नवरात्र प्रारंभ होगा. रविवार को श्रद्धालु जहां कलश स्थापना को लेकर घर की साफ-सफाई में लगे रहे. वहीं बाजार में पूजन-सामग्री की खरीद के लिए भीड़ लगी रही. चूंकि सोमवार को मुंगेर में विधानसभा का चुनाव होना है. इसलिए बाजार बंद रहेगा. दुर्गापूजा को लेकर बाजार […]
मुंगेर : सोमवार को महाल्या के साथ ही शारदीय नवरात्र प्रारंभ होगा. रविवार को श्रद्धालु जहां कलश स्थापना को लेकर घर की साफ-सफाई में लगे रहे.
वहीं बाजार में पूजन-सामग्री की खरीद के लिए भीड़ लगी रही. चूंकि सोमवार को मुंगेर में विधानसभा का चुनाव होना है. इसलिए बाजार बंद रहेगा. दुर्गापूजा को लेकर बाजार की रौनक भी बढ़ गयी है. वैसे विधानसभा चुनाव के कारण उसका सीधा असर बाजार पर दिख रहा है. बावजूद जमकर खरीदारी भी हो रही.
कपड़े के बड़े से बड़े व छोटे से छोटे दुकानों पर खरीददारों की जमघट लग रही है. इतना ही नहीं रविवार को जो दुकानदार ठेले पर कपड़ा बेच रहे थे लोग उनसे भी खरीदने में मशगूल थे.
शहर में अनगिनत कपड़े का दुकान रहने के बावजूद भी ठेले वाले कपड़े की दुकानों की लाइन लगी हुई थी. एक नंबर ट्रैफिक से पूरबसराय तक कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. कपड़ों की खरीदारी के साथ-साथ स्त्रियां श्रृंगार का समान व पुरुष मनपसंद जूते-चप्पल भी खरीदते नजर आ रहे हैं.