वोट बहष्किार की धमकी पर एक दिन में लगा ट्रांसफॉर्मर

हवेली : खड़गपुर अग्रहण पंचायत के मंझगायडीह के ग्रामीणों के विरोध करने पर रविवार को नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया. अब उस गांव के लोगों ने अपने फैसले को बदल कर मतदान करने का निर्णय लिया. शनिवार को मंझगायडीह गांव के ग्रामीणों ने बिजली नहीं तो वोट नहीं करने का निर्णय लिया. जिसको लेकर प्रशासनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 9:40 PM

हवेली : खड़गपुर अग्रहण पंचायत के मंझगायडीह के ग्रामीणों के विरोध करने पर रविवार को नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया. अब उस गांव के लोगों ने अपने फैसले को बदल कर मतदान करने का निर्णय लिया.

शनिवार को मंझगायडीह गांव के ग्रामीणों ने बिजली नहीं तो वोट नहीं करने का निर्णय लिया. जिसको लेकर प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गयी. वोट बहिष्कार के मुद्दे पर प्रशासन गंभीर हुई और रविवार को बंदी के दिन गांव में नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया.

बिजली विभाग के एसडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत पहले से ही मंझगायडीह में बिजली के ट्रांसफॉर्मर और तार बिछाने की योजना चल रही थी.

इसी के तहत गांव में बिजली का ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है. इधर ट्रांसफॉर्मर व बिजली के तार बिछाने की प्रक्रिया प्रारंभ होने पर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार के सामूहिक फैसले को रद्द करते हुए सोमवार को मतदान में भाग लेने का निर्णय लिया.

इधर चुनावी मौसम में वोट बहिष्कार के तुरंत बाद ग्रामीणों की मांग पूरी होने पर दूसरे गांव जहां बिजली नहीं पहुंची वे सोचने का विवश हो रहे हैं कि काश हम भी दो-चार दिन पहले वोट बहिष्कार की धमकी देते तो हमारे गांव में भी बिजली आ जाती. वहीं इसके राजनीतिक मायने भी लगाये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version