19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 बूथ से वेबकास्टिंग, दो मॉडल बूथ में एक संसाधनविहीन

जमालपुरजमालपुर : विधान सभा के कुल 292 मतदान केंद्रों पर सोमवार को क्षेत्र के 2,96,094 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इनमें धरहरा, हवेली खड़गपुर तथा जमालपुर प्रखंड के मतदाता शामिल हैं. 126 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित है. इन मतदान केंद्रों पर अलग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. वहीं 15 बूथों से […]

जमालपुरजमालपुर : विधान सभा के कुल 292 मतदान केंद्रों पर सोमवार को क्षेत्र के 2,96,094 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इनमें धरहरा, हवेली खड़गपुर तथा जमालपुर प्रखंड के मतदाता शामिल हैं.

126 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित है. इन मतदान केंद्रों पर अलग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. वहीं 15 बूथों से वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है तो दो मॉडल मतदान केंद्रों में से एक संसाधन विहीन ही है. जमालपुर प्रखंड में शहरी क्षेत्र के चार मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित हैं.

जिनमें रामचंद्रपुर तथा लक्ष्मणपुर के चार बूथ शामिल है. वहीं इटहरी के दो तथा पाटम के नौ मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित हैं. धरहरा के 61 एवं हवेली खड़गपुर के 50 मतदान केंद्र भी नक्सल प्रभावित हैं.

पंद्रह बूथ से होगा वेबकास्टिंगजमालपुर प्रखंड के पंद्रह मतदान केंद्रों से मतदान के दौरान लाइव वेब कास्टिंग होगा. बताया जाता है कि ये सभी मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र के नगर परिषद सीमा के अंतर्गत हैं. इस व्यवस्था से मतदान केंद्रों के पल पल की जानकारी ली जाती रहेगी एवं आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई एवं कुमुक भी उपलब्ध कराया जायेगा. शौचालय विहीन मॉडल मतदान केंंद्रफोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : संसाधन विहीन मतदान केंद्र जमालपुर :

जमालपुर प्रखंड के दो मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र भी घोषित किया गया है. इन मतदान केंद्रों में नगर परिषद कार्यालय (पूर्वी भाग) स्थित बूथ संख्या 132 तथा आरबी उच्च विद्यालय (पूर्वी भाग) के मतदान केंद्र संख्या 150 शामिल हैं. इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए रोशनी, पानी, फर्नीचर एवं ‘ मे आइ हेल्प यू ‘ स्टॉल की व्यवस्था की जानी है.

विडंबना यह है कि चुनाव आयोग द्वारा पूर्व में ही सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल व शौचालय जैसे मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश के बावजूद मॉडल बूथ संख्या 150 आरबी उच्च विद्यालय में न तो पीने की पानी और नहीं शौचालय की व्यवस्था की जा सकी है.

इसी विद्यालय में बूथ संख्या 151 पर रविवार को मतदान कराने पहुंचे पीठासीन पदाधिकारी दिलीप कुमार निराला तथा पी-3 राजेश कुमार ने बताया कि इसके कारण मतदान कर्मियों को भी परेशानी होगी. वैसे इन दोनों मतदान केंद्रों पर रविवार को ही शामियाना जैसी व्यवस्था पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें