देर संध्या तक मतदानकर्मियों के पहुंचने का सिलसिला रहा जारी

जमालपुर : विहार विधानसभा आम निर्वाचन कार्य के लिये विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों के आने का सिलसिला रविवार देर संध्या तक जारी रहा. सोमवार को जमालपुर विधानसभा के कुल 132 मतदान केंद्रों पर प्रात: सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा. इस बीच कई मतदान केंद्रों पर मानक मापदंड के संसाधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 9:40 PM

जमालपुर : विहार विधानसभा आम निर्वाचन कार्य के लिये विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों के आने का सिलसिला रविवार देर संध्या तक जारी रहा.

सोमवार को जमालपुर विधानसभा के कुल 132 मतदान केंद्रों पर प्रात: सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा. इस बीच कई मतदान केंद्रों पर मानक मापदंड के संसाधन देर संध्या तक उपलब्ध नहीं देखा गया.

रेलवे मध्य विद्यालय नंबर टू के बूथ संख्या 154 में पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट मो रशीद अहमद के साथ एसआइ सुरेश सिंह दलबल के साथ पहुंचे तो वहां बीएलओ उपस्थित नहीं मिला.

आरबी उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 151 के पीठासीन पदाधिकारी दिलीप कुमार निराला भी जब अपने सहकर्मियों के साथ वहां करीब तीन बजे पहुंचे तो वहां भी बीएलओ अनुपस्थित था,

जिसे मोबाइल से कॉल कर वहां बुलाया गया. वहीं रेलवे स्कूल नंबर वन में बूथ संख्या 157 के पीठासीन पदाधिकारी मो अब्दुल जब्बार एवं पी-3 राजकिशोर वर्मा तथा मतदान केंद्र संख्या 159 के पीठासीन पदाधिकारी उपेंद्र कुमार के पहुंचने के बाद रेलवे के टाउन सप्लाइ के कर्मचारियों को बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए प्रयास करते देखा गया.

कई अन्य मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदान कर्मियों को उस समय परेशानी हुई जब मतदान केंद्र में उन्हें ताला लटका मिला.

Next Article

Exit mobile version