पथराव में प्रशक्षिु डीएसपी सहित छह जवान घायल
मुंगेर : जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के इंदरूख स्थित मतदान केंद्र संख्या 96 व 97 पर वोगस वोट का विरोध करने पर सोमवार को उपद्रवी तत्वों ने जम कर पथराव किया. जिसमें सदर अनुमंडल के प्रशिक्षु डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद समेत छह जवान घायल हो गये. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया. प्राप्त सूचना के […]
मुंगेर : जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के इंदरूख स्थित मतदान केंद्र संख्या 96 व 97 पर वोगस वोट का विरोध करने पर सोमवार को उपद्रवी तत्वों ने जम कर पथराव किया.
जिसमें सदर अनुमंडल के प्रशिक्षु डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद समेत छह जवान घायल हो गये. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया.
प्राप्त सूचना के अनुसार दिन के 1:30 बजे जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता इश्वर चंद्र शर्मा को किसी ने फोन पर सूचना दिया कि मध्य विद्यालय इंदरूख स्थित मतदान केंद्र संख्या 96 व 97 पर वोगस वोट दिया जा रहा है. इसके बाद एडीएम ने सदर अनुमंडल के प्रशिक्षु डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद को वोगस वोट रोकने का निर्देश दिया.
डीएसपी व सुपर जोनल दंडाधिकारी कुमार धनंजय 2 बजे इंदरुख पहुंचे. जहां वोगस वोट डालने वाले को मतदान केंद्र से दूर जाने को कहा. किंतु किसी ने उनकी बात न मानी. जैसे ही डीएसपी ने बल का प्रयोग कर उपद्रवी तत्वों को मतदान केंद्र से खदेड़ने की कोशिश की तो उनलोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.
जिसमें डीएसपी, उनका बॉडी गार्ड उपेंद्र पासवान, बिहार पुलिस के जवान राजेश कुमार, संतोष कुमार सिंह, धर्मवीर प्रसाद एवं मनोज कुमार सिंह मामूली रूप से घायल हो गये. बॉक्स-सड़क दुर्घटना में दो जवान घायलमुंगेर :
धरहरा प्रखंड में चुनाव के दौरान सीआरपीएफ जवान पीके मिश्रा एवं मंटुन कुमार बाइक से गश्ती लगा रहे थे. तभी सामने आ रहे एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसमें दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.