मुंगेर : मुंगेर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर में चुनाव के प्रथम चरण में सोमवार को मतदान कराया गया और पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इवीएम को वज्रगृह में बंद कर दिया गया.
लेकिन इस क्षेत्र के प्रत्याशियों एवं आम जनता को चुनाव परिणाम के लिए लंबे समय का इंतजार करना होगा. राज्य में मतगणना 8 नवंबर को होना है. बिहार में पांच चरण में चुनाव होना है.
प्रथम चरण में जिले के मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर विधानसभा का चुनाव सोमवार को संपन्न हो गया. चुनाव के बाद देर रात तक इवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में जमा करने की प्रक्रिया चलती रही.
मंगलवार की तड़के 4 बजे निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की मौजूदगी में तीनों विधानसभा के वज्रगृह को सील किया गया. इधर इवीएम में प्रत्याशियों के भाग्य को तो सील कर दिया गया है लेकिन प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन तेज है. क्योंकि मतगणना के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा. तब तक प्रत्याशी एवं उनके समर्थक जीत-हार के आकलन में जुटे रहेंगे.