रेलकर्मी ने की आत्महत्या
जमालपुर: मॉडल रेलवे स्टेशन जमालपुर जंकशन के द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय के निकट एक रेलकर्मी ने कीटनाशक दवा का खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक कारू साव (22 वर्ष)जमालपुर के रेलवे इंटर कॉलेज में रात्रि प्रहरी के रूप में काम करता था. रेल थाना पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल […]
जमालपुर: मॉडल रेलवे स्टेशन जमालपुर जंकशन के द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय के निकट एक रेलकर्मी ने कीटनाशक दवा का खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक कारू साव (22 वर्ष)जमालपुर के रेलवे इंटर कॉलेज में रात्रि प्रहरी के रूप में काम करता था. रेल थाना पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया है. बताया जाता है कि घरेलू विवाद के कारण उसने आत्महत्या की. हालांकि मृतक की पत्नी पिंकी देवी ने बताया कि घर में किसी के साथ कोई विवाद नहीं हुआ था. रविवार की संध्या लगभग 6 बजे वह अपने काम पर खाना लेकर निकला था. रात्रि लगभग दो बजे रेल थाना द्वारा उसे उसके पति की मौत की खबर दी गयी. इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष रवींद्र नाथ गुप्ता ने बताया कि लगभग मध्य रात्रि कुछ यात्रियों ने सूचना दी कि कोई व्यक्ति द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय के निकट उल्टी कर रहा है एवं तड़प रहा है. तुरंत ही मेडिकल टीम को सूचना दी गयी. इस बीच वह दम तोड़ गया. उन्होंने बताया कि मृतक के पास से देशी शराब का एक पाउच, कीटनाशक दवाई का रैपर, मोबाइल तथा कुछ नकदी बरामद की गयी है. मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर यूडी मामला 26/13 दर्ज किया गया है तथा अनुसंधान जारी है.