मुंगेर का रणवीर गोल्ड व पल्लवी कांस्य पदक जीता

मुंगेर : कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा राजगीर में आयोजित प्रमंडलीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2015-16 में मुंगेर के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिसमें मुंगेर के रणवीर कुमार गोल्ड एवं पल्लवी कुमारी कांस्य पदक हासिल की. ये बच्चे आगामी नवंबर माह में पुणा में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 8:35 PM

मुंगेर : कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा राजगीर में आयोजित प्रमंडलीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2015-16 में मुंगेर के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिसमें मुंगेर के रणवीर कुमार गोल्ड एवं पल्लवी कुमारी कांस्य पदक हासिल की.

ये बच्चे आगामी नवंबर माह में पुणा में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में बिहार के नौ प्रमंडल के प्रतिभागियों ने भाग लिया.

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मुंगेर, सारण, मगध, कोसी, भागलपुर, पूर्णिया, तिरहूत एवं दरभंगा प्रमंडल के खिलाडि़यों ने भाग लिया. जिसमें मुंगेर के रणवीर कुमार गोल्ड एवं पल्लवी कुमारी कांस्य पदक प्राप्त की. टीम का नेतृत्व नीरज कुमार कर रहे थे.

प्रतिभागियों के अव्वल होने पर मुंगेर के खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है. शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार एवं बॉक्सिंग कोच विश्वजीत कुमार, निखिल कुमार ने प्रतिभागियों को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version