उचक्कों ने उड़ाये 20 हजार
उचक्कों ने उड़ाये 20 हजार असरगंज . असरगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार कलाली मोड़ के समीप बुधवार को उचक्कों ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक से 20 हजार रुपये का थैला छीन कर भाग गया. ममई गांव निवासी शिक्षक योगेंद्र पासवान दुर्गापूजा को लेकर कपड़ा दुकान पर कपड़ा खरीद रहा था. उसी दौरान पहले से घात […]
उचक्कों ने उड़ाये 20 हजार असरगंज . असरगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार कलाली मोड़ के समीप बुधवार को उचक्कों ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक से 20 हजार रुपये का थैला छीन कर भाग गया. ममई गांव निवासी शिक्षक योगेंद्र पासवान दुर्गापूजा को लेकर कपड़ा दुकान पर कपड़ा खरीद रहा था. उसी दौरान पहले से घात लगाये मोटर साइकिल सवार उचक्कों ने पैसा भरा थैला झपट्टा मार कर भाग निकला. इस संदर्भ में पीडि़त ने असरगंज थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूजा-पंडालों में उमड़ रही भीड़ असरगंज . शारदीय नवरात्र के अवसर असरगंज प्रखंड के विभिन्न मां दुर्गा मंदिरों में सप्तशती के पाठ से वातावरण भक्तिमनय बना हुआ है. सुबह होते ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है वहीं देर संध्या मां की आरती के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. शंख ध्वनि एवं धूप-हुमाद की खुशबू से वातावरण भक्तिमय व खुशनुमा बना हुआ है. बुधवार को मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा-अर्चना की गयी. जलालाबाद, बस स्टैंड, विक्रमपुर, कमरांय, मासूमगंज, बदरखा सहित विभिन्न क्षेत्रों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है और भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. —————————-युवक जख्मी बरियारपुर : बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैंक कल्याणपुर के समीप एक युवक डंफर की चपेट में आने से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर लाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. घायल युवक नयाछावनी निवासी 32 वर्षीय विजय साह बताया जाता है. वह प्रतिदिन साइकिल से आइसक्रीम बेचने का काम करता है.