भवन नर्मिाण विभाग के एसइ का कार्यालय तो खुला, लेकिन नहीं बैठते अधिकारी

भवन निर्माण विभाग के एसइ का कार्यालय तो खुला, लेकिन नहीं बैठते अधिकारी फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : भवन निर्माण के कार्यालय में लटका ताला प्रतिनिधि , मुंगेर भवन निर्माण विभाग ने प्रमंडलीय मुख्यालय मुंगेर में अधीक्षण अभियंता का कार्यालय तो खोल दिया. लेकिन पिछले छह माह से यह पद भागलपुर के प्रभार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 6:36 PM

भवन निर्माण विभाग के एसइ का कार्यालय तो खुला, लेकिन नहीं बैठते अधिकारी फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : भवन निर्माण के कार्यालय में लटका ताला प्रतिनिधि , मुंगेर भवन निर्माण विभाग ने प्रमंडलीय मुख्यालय मुंगेर में अधीक्षण अभियंता का कार्यालय तो खोल दिया. लेकिन पिछले छह माह से यह पद भागलपुर के प्रभार में ही चल रहा है. स्वतंत्र रूप से अबतक अधीक्षण अभियंता का पदस्थापना नहीं किया गया और न ही अन्य कनीय अभियंता व कार्यालय के लिए लिपिक, सहायक एवं अनुसेवक का पद सृजित किया गया. फलत: मुंगेर अधीक्षण अभियंता का कार्यालय सिर्फ कागज पर ही चल रहा है. राज्य सरकार ने अप्रैल 2015 में मुंगेर में अधीक्षण अभियंता का पद सृजित किया और कार्यालय भी खोला. ताकि इस प्रमंडल के मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा जिलों के भवन निर्माण विभाग का कार्य द्रुत गति से चल सके और इन जिलों के अभियंताओं को भागलपुर का चक्कर नहीं लगाना पड़े. किंतु कागज पर मुंगेर में अधीक्षण अभियंता का कार्यालय तो खुल गया. किंतु धरातल पर काम नहीं हो रहा. आज भी इन जिलों के अभिकर्ताओं को भागलपुर जाकर ही काम कराना पड़ता है. क्योंकि भागलपुर के अधीक्षण अभियंता ही मुंगेर के प्रभार में हैं. कार्यालय में लटका है ताला उद्घाटन के बाद से ही कार्यालय में ताला लटका है. क्योंकि अधीक्षण अभियंता यहां नहीं बैठते हैं. क्योंकि मुंगेर अंचल भागलपुर के प्रभार में चल रहा है. भागलपुर के अधीक्षण अभियंता अवध किशोर ही भवन अंचल मुंगेर के भी चार्ज में हैं. वे भागलपुर से ही कार्य को संचालित करते हैं. उनका कहना है कि मुंगेर में नया कार्यालय खुला है. कर्मचारी भी प्रतिनियुक्त नहीं किये गये हैं. जिस कारण मुंगेर कार्यालय में बैठ कर कार्य निबटाना काफी मुश्किल भरा है. जिसके कारण भागलपुर से ही कार्य संचालित किया जा रहा है. अब सवाल उठता है कि जब पहले भी भागलपुर अंचल से ही कार्य का निष्पादन होता था तो मुंगेर में क्यों भवन अंचल का कार्यालय खोला गया. कहते हैं अधिकारी भवन अंचल मुंगेर के अधीक्षण अभियंता अवध किशोर ने बताया कि वे भागलपुर के चार्ज में है. इस मुद्दे पर मुझे कुछ भी नहीं कहना है.

Next Article

Exit mobile version