कबड्डी में बालक-बालिकाओं ने दिखाया दम
कबड्डी में बालक-बालिकाओं ने दिखाया दम फोटो संख्या : 9 फोटो कैप्सन : खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि प्रतिनिधि बरियारपुर ख्रीस्त राजा विद्यालय विजयनगर बरियारपुर में शनिवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बालक-बालिकाओं ने खूब दम दिखाया. एक दूसरे को पछाड़ने के लिए मेहनत करते देखे गये. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य […]
कबड्डी में बालक-बालिकाओं ने दिखाया दम फोटो संख्या : 9 फोटो कैप्सन : खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि प्रतिनिधि बरियारपुर ख्रीस्त राजा विद्यालय विजयनगर बरियारपुर में शनिवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बालक-बालिकाओं ने खूब दम दिखाया. एक दूसरे को पछाड़ने के लिए मेहनत करते देखे गये. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि फादर राकेश रौशन ने किया. उन्होंने कहा कि बच्चों में खेल प्रतिभा विलुप्त हो रही है. जबकि शिक्षा के साथ ही बच्चों में खेल प्रतिभा भी होनी चाहिए. खासकर बालिकाएं खेल से काफी दूर भागती है. माध्यमिक शिक्षा के दौरान ही अगर बालिकाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जाय तो बालक के मुकाबले बालिकाओं में भी खेल प्रतिभा उभरकर सामने आयेगी. साथ ही बालिकाओं का खेल के प्रति संकोच भी मिटेगा. कबड्डी प्रतियोगिता के लिए विद्यालय के बच्चों को रंग के अनुसार लाल, हरा, ब्लू एवं पीला रंग में विभाजित कर टीम बनाया गया. लड़कियों के सेमीफाइनल मैच में हरे कलर की टीम ने ब्लू कलर की टीम को 152 अंक से पराजित किया. जबकि दूसरे सेमीफाइनल में पीली टीम ने लाल टीम को 142 अंक से हराया. वहीं लड़कों के लाल रंग की टीम ने हरे रंग की टीम को 196 अंक व ब्लू टीम ने पीली टीम को 194 रंग से हरा फाइनल में स्थान सुरक्षित किया. लड़कों के फाइनल में लाल रंग की टीम ने ब्लू रंग की टीम को 216 अंक से हराया. जबकि लड़कियों की हरी रंग की टीम ने पीली रंग वाली टीम को 149 अंक से हरा कर फाइनल मैच जीत लिया. निर्णायक की भूमिका में सुनील कुमार थे. मौके पर प्रधानाचार्य सिस्टर एलिजा बेथ, राजहंस, अभय, रानी, पोलिना, सिस्टर इसिता मौजूद थी.