डायन बता कर मां-बेटी को पीटा

डायन बता कर मां-बेटी काे पीटामुंगेर के हरदियाबाद गांव की घटनाएक बालक की मौत पर परिजनों ने मानवता को किया शर्मसार दर्ज नहीं हुई प्राथमिकीफोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : पीडि़त मां-बेटी प्रतिनिधि, मुंगेरमुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदियाबाद गांव में एक बालक की मौत पर उनके परिजनों ने पड़ोसी की पत्नी व उनकी पुत्री की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 8:59 PM

डायन बता कर मां-बेटी काे पीटामुंगेर के हरदियाबाद गांव की घटनाएक बालक की मौत पर परिजनों ने मानवता को किया शर्मसार दर्ज नहीं हुई प्राथमिकीफोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : पीडि़त मां-बेटी प्रतिनिधि, मुंगेरमुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदियाबाद गांव में एक बालक की मौत पर उनके परिजनों ने पड़ोसी की पत्नी व उनकी पुत्री की जम कर पिटाई कर दी. इस कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गयीं. इस मामले में अब तक पुलिस में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि जब तक पीड़िता द्वारा शिकायत नहीं की जाती तब तक प्राथमिकी कैसे दर्ज होगी. सदर अस्पताल में स्लाइन लगाते ही हो गयी बालक की मौतएक ओर जहां नारी को शक्ति का रूप मान कर लोग पूजा कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अंधविश्वास में उनकी पिटाई कर मानवता को शर्मसार किया जा रहा है. इसका एक ज्वलंत उदाहरण हरदियाबाद गांव में हुई घटना है. यहां एक बच्चे की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी. परिजनों ने इलाज के लिए बालक को सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां स्लाइन लगाते ही बालक की मौत हो गयी. पीड़िता को घसीटते हुए ले गयाबालक की मौत होते ही परिजनों ने डायन का आरोप लगाते हुए पड़ोसी की पत्नी व उनकी पुत्री की जम कर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं बालक को जीवित करवाने के लिए पीड़िता को झाड़-फूंक करनेवाले एक भगत के पास भी घसीटते हुए ले गया. हैरत की बात तो यह है कि स्थानीय थाना पुलिस को घटना की जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी. घटना की सूचना मिली थी. किंतु दोनों पक्ष ने आपस में समझौता कर लिया. मामले को लेकर किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.अभिनव दूबे, अपर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना

Next Article

Exit mobile version