एटीएम से निकला जाली नोट, पहुंचा थाना

एटीएम से निकला जाली नोट, पहुंचा थाना फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : जाली नोट दिखाते जवान जमालपुर : जीआरपी के एक जवान को एटीएम से पांच सौ रुपये का नकली नोट मिला. इसकी शिकायत ले कर वह जमालपुर थाना पहुंचा. जमालपुर रेल थाना में पदस्थापित सिपाही संख्या 234 पवन कुमार ने वहां बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 9:32 PM

एटीएम से निकला जाली नोट, पहुंचा थाना फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : जाली नोट दिखाते जवान जमालपुर : जीआरपी के एक जवान को एटीएम से पांच सौ रुपये का नकली नोट मिला. इसकी शिकायत ले कर वह जमालपुर थाना पहुंचा. जमालपुर रेल थाना में पदस्थापित सिपाही संख्या 234 पवन कुमार ने वहां बताया कि वह नालंदा जिला के हरनौत थाना के नेहुषा का निवासी है तथा यहां रेल थाना में पोस्टेड है. 16 अक्तूबर को वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा जमालपुर के एटीएम से तरन हजार रुपये निकाले जिसमें जेपीएस 584891 नंबर का पांच सौ रुपये का एक जाली नोट भी निकला. बैंक तथा एटीएम द्वारा शिकायत नहीं सुनने पर थाना शिकायत दर्ज कराने आया है. इस संबंध में अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.—————————–वाहन स्टैंड में विवादजमालपुर : रेलवे स्टेशन के निकट स्थित वाहन स्टैंड में वाहन मालिकों का विवाद शनिवार को एसआरपी तक पहुंच गया. कुछ वान मालिकों ने उनसे शिकायत की कि एक वाहन मालिक दबाव बना कर बगैर नंबर आये अपने वाहन पर यात्रियों को बैठाने को विवश करते हैं.

Next Article

Exit mobile version