10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौ वर्षों से स्थापित हो रही बेकापुर की मां दुर्गा

सौ वर्षों से स्थापित हो रही बेकापुर की मां दुर्गा फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : बेकापुर स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर शहर के बेकापुर की मां दुर्गा भक्तों के लिए असीम आस्था व आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पूर्वजों के अनुसार इस मंदिर की स्थापना 1912 से पूर्व हुई थी. […]

सौ वर्षों से स्थापित हो रही बेकापुर की मां दुर्गा फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : बेकापुर स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर शहर के बेकापुर की मां दुर्गा भक्तों के लिए असीम आस्था व आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पूर्वजों के अनुसार इस मंदिर की स्थापना 1912 से पूर्व हुई थी. आस्था यह भी है कि इस मंदिर में भक्तों द्वारा मांगी गयी मुरादें पूर्ण होती है और श्रद्धालु दान स्वरूप स्वर्ण-आभूषण देते हैं. वर्षों पूर्व से यहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. 1912 ई से राजा देवकीनंदन, किशोरी मंडल एवं राम प्रसाद बाबू द्वारा प्रतिमा स्थापित कर नव दुर्गा के स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है. आजतक इन्हीं के परिवार द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है और सहयोग के लिए किसी प्रकार का चंदा भी नहीं लिया जाता है. कहा जाता है कि राम प्रसाद बाबू के पूर्व से ही मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. आस्था और विश्वास का प्रतीक बेकापुर दुर्गा आज भी लोगों के श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है. श्रद्धालुओं की मनोकामना यहां पूर्ण होती है. लेकिन आस्था ऐसी है कि लोग खुद व खुद इससे जुड़े हुए हैं. बेकापुर की दुर्गा प्रतिमा शहर में चौथा स्थान रखता है. बड़ी दुर्गा, बड़ी काली एवं छोटी दुर्गा के मिलन के बाद बेकापुर की दुर्गा को विसर्जन के लिए ले जाया जाता है. पूजा को सफल बनाने में नंदकिशोर सिंह, वार्ड पार्षद अनिल सिंह, यतींद्र पाठक, कन्हैया कुमार, विवेक कुमार, विकास कुमार सहित मुहल्ले के लोग सहयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें