महाआरती में उमड़ रहा है श्रद्धालुओं का सैलाव

महाआरती में उमड़ रहा है श्रद्धालुओं का सैलाव फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : आरती लगाते पुरोहित प्रतिनिधि : हवेली खड़गपुर शारदीय नवरात्रा को लेकर अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धा व भक्ति का आवेग फूट पड़ा है. वैदिक मंत्रोच्चारण व दुर्गा सप्तशती के पाठ से पूरा माहौल भक्ति के आगोश में समा गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 9:43 PM

महाआरती में उमड़ रहा है श्रद्धालुओं का सैलाव फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : आरती लगाते पुरोहित प्रतिनिधि : हवेली खड़गपुर शारदीय नवरात्रा को लेकर अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धा व भक्ति का आवेग फूट पड़ा है. वैदिक मंत्रोच्चारण व दुर्गा सप्तशती के पाठ से पूरा माहौल भक्ति के आगोश में समा गया है. कहीं भक्ति गीत और भजन से पंडाल गूंज रहा है तो कहीं महाआरती में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. नगर के ऐतिहासिक धार्मिक धरोहर बड़ी दुर्गा मंदिर में देखने को मिल रहा है. जहां पहली पूजा से ही भक्तों की श्रद्धा भक्ति धार्मिक भाव के साथ उमड़ रही है. देर शाम होने वाली महाआरती की सुरमयी प्रस्तुति पर महिला व पुरुषों सहित युवा श्रद्धालुओं का सैलाव भक्ति में मग्न हो आरती में शरीक हो रहे हैं. मौके पर राकेश चंद्र सिन्हा, सुनील रंजन, अमित कुमार, सुधीर गुप्ता, डॉ अशोक केशरी, विकास रंजन, अजय सिंह, रामकुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version