एसबीआइ का एटीएम खराब, उपभोक्ता परेशान
एसबीआइ का एटीएम खराब, उपभोक्ता परेशान फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : बंद पड़ा एटीएम प्रतिनिधि , असरगंज लगातार दो महीने से भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम बंद रहने से स्थानीय उपभोक्ता काफी परेशानी हैं. साथ ही इस मार्ग से देवघर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को भी यहां एटीएम की सुविधा नहीं मिल पा रही. […]
एसबीआइ का एटीएम खराब, उपभोक्ता परेशान फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : बंद पड़ा एटीएम प्रतिनिधि , असरगंज लगातार दो महीने से भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम बंद रहने से स्थानीय उपभोक्ता काफी परेशानी हैं. साथ ही इस मार्ग से देवघर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को भी यहां एटीएम की सुविधा नहीं मिल पा रही. असरगंज स्टेट बैंक शाखा का एटीएम सावन माह से ही बंद पड़ा हुआ है. जबकि विक्रमपुर एवं मकबा में स्थित यूको बैंक का एटीएम बैंक अवधि में ही खुलता है और बंद कर दिया जाता है. इस परिस्थिति में उपभोक्ताओं को मजबूरन सुलतानंगज अथवा तारापुर जाना पड़ता है. स्टेट बैंक के खाताधारी शशि कुमार, संतोष कुमार ने कहा कि स्टेट बैंक शाखा में उपभोक्ताओं की काफी भीड़ लगी रहती है. एक दिन में खाता से निकासी करना मुश्किल हो जाता है. दुर्गा पूजा का समय है और पैसों की सभी को जरूरत है. अगर एटीएम सेवा चालू नहीं हुआ तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ेगा. इस संबंध में एसबीआइ के शाखा प्रबंधक देवाशिष मजूमदार ने कहा कि एटीएम खराब होने की सूचना बैंक के वरीय पदाधिकारी को दे दिया गया है. जबकि बैंक में स्टाफ की कमी है जिससे उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा है.