कल्याणपुर बड़ी दुर्गा में हो रही 352 वीं पूजनोत्सव

कल्याणपुर बड़ी दुर्गा में हो रही 352 वीं पूजनोत्सव फोटो संख्या : 10 फोटो कैप्सन : प्रतिमा को अंतिम रूप देते कलाकार प्रतिनिधि , बरियारपुरश्रीश्री 108 बड़ी दुर्गा महारानी कल्याणपुर का इतिहास 351 साल पुराना है. यह अपनी प्राचीनता के साथ ही भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने के लिए प्रसिद्ध रही है. एक ओर जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 9:59 PM

कल्याणपुर बड़ी दुर्गा में हो रही 352 वीं पूजनोत्सव फोटो संख्या : 10 फोटो कैप्सन : प्रतिमा को अंतिम रूप देते कलाकार प्रतिनिधि , बरियारपुरश्रीश्री 108 बड़ी दुर्गा महारानी कल्याणपुर का इतिहास 351 साल पुराना है. यह अपनी प्राचीनता के साथ ही भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने के लिए प्रसिद्ध रही है. एक ओर जहां बड़ी मां के प्रतिमा को कलाकार अंतिम रूप दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर यहां भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है जो पूरे क्षेत्र के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां पूजा का शुभारंभ सुलतानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा से गंगा जल लाकर पिंडी के जलाभिषेक के साथ किया जाता है. दुर्गा मंदिर के महंत सुभाष दूबे व धनंजय दूबे एवं आचार्य लक्ष्मण मिश्रा ने बताया कि पूजा अर्चना के लिए दुर-दुर से श्रद्धालु नर नारी यहां आते हैं. यहां दो प्रकार की बली दुर्गा माता को अर्पित किया जाता है. 9 वीं पूजा को भैंसा बली देने की एवं 8 वीं व 9 वीं पूजा को पाठा की बली दी जाती है.पूजा में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के डॉ नीतीश चंद्र दूबे उर्फ टीपू दूबे ने बताया कि सोमवार से ही यहां भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. सोमवार को स्थानीय व क्षेत्रीय कलाकार जहां अपनी कला पेश करेंगे. वहीं मंगलवार की शाम गजल संध्या का आयोजन किया जायेगा. जिसमें बॉलीबुड के कलाकारों द्वारा नृत्य कार्यक्रम होना है. महानवमी बुधवार को महाप्रसाद वितरण व विजयादशमी को सूर और नृत्य का अद्भुत समागम टीना राज म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा. ————————–बॉक्स————————-15 लाख की लागत से बन रहा भव्य पंडालफोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : बना भव्य पंडाल बरियारपुर : कल्याणपुर की बड़ी दुर्गास्थान में पंडाल एवं साज-सज्जा मशहूर रहा है. प्रति वर्ष यहां के साज-सज्जा को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग बाहर से आते हैं. इस वर्ष यहां 15 लाख की लागत से भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पूजा समिति के डॉ नीतीश चंद्र दूबे उर्फ टीपू ने बताया कि पंडाल एवं साज-सज्जा को व्यापक स्वरूप दिया गया है. उन्होंने बताया कि 5 लाख रुपये जहां फूल सज्जा पर खर्च होंगे. वहीं 2 लाख रुपये लाइट डेकोरेशन पर खर्च किये जायेंगे. यहां 35 जेनेरेटर की व्यवस्था की गयी है. कल्याणपुर रेलवे स्टेशन से मंदिर परिसर तक ऐसी व्यवस्था की गयी है कि पूरा परिसर दूधिया रोशनी में जगमग रहेगा. पंडाल व गेट का निर्माण यूपी, बंगाल, बिहार एवं झारखंड के कारीगर कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version