19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा में 15 लाख के फूल का कारोबार

दुर्गा पूजा में 15 लाख के फूल का कारोबार फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : गेंदा फूल की लड़ी प्रतिनिधि, मुंगेरयूं तो मुंगेर में फूलों का कारोबार सालों भर चलते ही रहता है. किंतु दुर्गा पूजा के मौके पर फूल व्यवसायी को पहले से ही काफी उम्मीद लगी रहती है. इस बार दुर्गा पूजा में […]

दुर्गा पूजा में 15 लाख के फूल का कारोबार फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : गेंदा फूल की लड़ी प्रतिनिधि, मुंगेरयूं तो मुंगेर में फूलों का कारोबार सालों भर चलते ही रहता है. किंतु दुर्गा पूजा के मौके पर फूल व्यवसायी को पहले से ही काफी उम्मीद लगी रहती है. इस बार दुर्गा पूजा में 10 दुकानदार सहित लगभग 30 कारोबारियों ने फूल की सजावट का काम लिया है. जिसमें लगभग 15 लाख के फूलों का कारोबार हो रहा है. दुर्गा पूजा में फूलों का रहता है डिमांडफूल व्यवसायी नकुल कुमार ने बताया कि शहर में श्रवण बाजार में 5, बड़ी महावीर मंदिर के समीप 2 एवं जमालपुर में 2 ऐसे दुकानदार हैं, जो सालों भर फूल का व्यवसाय करते हैं. इस कारण से किसी खास मौके पर इन दुकानदारों को सजावट के लिए कई ऑर्डर भी मिल जाते हैं. इसके अलावे लगभग 20 ऐसे व्यवसायी हैं जो सिर्फ खास मौके पर ही सजावट के लिए ऑर्डर लेते हैं. दुर्गा पूजा में फूल का काफी डिमांड रहता है. जिसके लिए व्यवसायी भी पहले से ही कोलकाता के व्यवसायियों को ऑर्डर दिये हुए रहते हैं.15 लाख का कारोबारव्यवसायियों का मानना है कि दुर्गा पूजा के मौके पर औसतन एक व्यवसायी लगभग 50 हजार तक के फूलों का कारोबार करता है. जिसके कारण जिले भर में लगभग 15 लाख के फूलों का कारोबार होने की संभावना जतायी जा रही है. मुंगेर में फूलों का कोई बड़ा बाजार नहीं है. बावजूद यहां के व्यवसायी कोलकाता से फूलों का आयात कर यहां के डिमांड को पूरा करते हैं. इन फूलों की बढ़ी मांगफूल दामपीला गेंदा 15 रुपया/ लड़ीनारंगी गेंदा 10 रुपया/ लड़ीरजनीगंधा 5 रुपया/ लड़ीगुलाब 10 रुपया/ पीसकमल 40 रुपया/ पीसऑरकोट 40 रुपया/ पीसस्टीक गेडी 10 रुपया/ पीसझांव पत्ता 20 रुपये/ बंडलघोड़ा पत्ता 40 रुपये/ बंडलइराका पत्ता 200 रुपये/ बंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें