मारपीट में महिला घायल
मारपीट में महिला घायलमुंगेर . चौखंडी गांव में सोमवार को मारपीट के दौरान एक महिला घायल हो गयी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. महिला की पहचान मनोज यादव की पत्नी संजना देवी के रूप में किया गया है. संजना ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके पति बार-बार दहेज की […]
मारपीट में महिला घायलमुंगेर . चौखंडी गांव में सोमवार को मारपीट के दौरान एक महिला घायल हो गयी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. महिला की पहचान मनोज यादव की पत्नी संजना देवी के रूप में किया गया है. संजना ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके पति बार-बार दहेज की मांग करते हैं और मारपीट करते हैं. फसल क्षति मुआवजे की मांगमुंगेर . रवि फसल के दौरान हुई ओलावृष्टि, बारिश व आंधी में सदर प्रखंड के सैकड़ों किसानों का फसल बरबाद हो गया. जिसके लिए किसानों ने फसल क्षति मुआवजा के लिए प्रखंड कृषि कार्यालय में आवेदन भी दिया था. किंतु दर्जनों किसानों को अबतक फसल क्षति का मुआवजा नहीं मिल पाया है. किसान संतोष यादव, अनूप लाल मंडल, रवि शंकर कुमार, गोपाल मंडल सहित अन्य किसानों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि उन्हें अविलंब फसल क्षति का मुआवजा उपलब्ध कराया जाय. जिससे वे पुन: रवि फसल की तैयारी कर सके.