भीड़ के कारण बाजार में जाम, आवाम परेशान

मुंगेर : दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में खरीदारों की तादाद काफी बढ़ गयी है. जिसके कारण बाजार की सड़कों पर भीड़ लगी रहती है. जबकि ठेला, मोटर साइकिल व रिक्शा के कारण शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जिसके कारण बाजार में सुबह से लेकर शाम तक जाम बरकरार रहती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:41 PM

मुंगेर : दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में खरीदारों की तादाद काफी बढ़ गयी है. जिसके कारण बाजार की सड़कों पर भीड़ लगी रहती है. जबकि ठेला, मोटर साइकिल व रिक्शा के कारण शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जिसके कारण बाजार में सुबह से लेकर शाम तक जाम बरकरार रहती है.

इससे आम-अवाम को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ गयी है. ऊपर से इसी बाजार के मुख्य मार्ग पर चार चक्का वाहन, मोटर साइकिल, रिक्शा गुजरती है. इतना ही नहीं ठेला चालक बीच सड़क पर ही दुकान लगा रखा है. गांधी चौक से लेकर राजीव गांधी चौक तक स्थिति जस की तस बनी रहती है. ठेला, रिक्शा, मोटर साइकिल वालों के कारण पैदल लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

इतना ही नहीं अगर एक चार चक्का इस मार्ग में घुस जाये तो आधे से एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रहती है. बाजार करने आये उपभोक्ताओं का मानना है कि बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था रहनी चाहिए. यही कारण है कि पूजा में बाजार करना मुश्किल हो रहा है. जाम के कारण राहगीर तो परेशान है ही साथ ही स्थानीय लोग को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

नहीं है पार्किंग की व्यवस्था शहर में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण शहर की सड़कों पर ही मोटर साइकिल, चार चक्का वाहन, रिक्शा खड़ा कर लोग खरीदारी कर रहे हैं. सड़कों पर वाहन लगी रहने के कारण हमेशा बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है. न तो नगर निगम द्वारा कहीं पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

वहीं दुकानदार द्वारा भी पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. बीच सड़क पर लगी है दुकान एक ओर जहां फल व सब्जी का ठेला बीच सड़क पर लगा रहता है. वहीं दूसरी ओर बीच सड़क पर फुटपाथ दुकान लगा हुआ है तो कहीं ठेला पर कपड़े बेचे जा रहे है. ये ठेला ऐसे हैं जो नियमित रुप से अपना धंधा करते हैं. जिसके कारण अन्य दिनों भी जाम की स्थिति बनी रहती है.

Next Article

Exit mobile version