दुर्गापूजा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, आठ कंपनी पारा मिलिटरी फोर्स तैनात
मुंगेर : दुर्गापूजा मेला एवं विसर्जन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. इसके तहत जिले में जहां सात कंपनी सीआरपीएफ व एक कंपनी एसएसबी के जवान को तैनात किया गया है. वहीं तीन प्लाटून एसटीएफ के जवान भी सुरक्षा में लगाये गये हैं. इसके साथ ही जिले के 143 संवेदनशील स्थानों पर […]
मुंगेर : दुर्गापूजा मेला एवं विसर्जन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. इसके तहत जिले में जहां सात कंपनी सीआरपीएफ व एक कंपनी एसएसबी के जवान को तैनात किया गया है.
वहीं तीन प्लाटून एसटीएफ के जवान भी सुरक्षा में लगाये गये हैं. इसके साथ ही जिले के 143 संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. इसके अतिरिक्त बीस मैन पैक, वायरलेस सेट व बारह मेगा फोन देकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है.
जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा सोमवार को जिले भर के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर जहां दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. वहीं अर्धसैनिक बलों के कमांडेंट को विधानसभा चुनाव के तरह ही दुर्गापूजा को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिये. 8 कंपनी अर्धसैनिक बल तैनात पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि दुर्गा पूजा में मनचले व असामाजिक तत्वों की खैर नहीं रहेगी.
इस बार सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये गये हैं. जिला बल व होमगार्ड जवानों के अलावे सीआरपीएफ की सात कंपनी एवं एसएसबी की एक कंपनी को मेले के दौरान विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर लगाया गया गया है. उन्होंने बताया कि मुंगेर शहरी क्षेत्र में जहां चार कंपनी सीआरपीएफ को लगाया गया है. वहीं जमालपुर, खड़गपुर व तारापुर में एक-एक तैनात रहेंगे.
इसके साथ ही एसटीएफ के 90 जवान भी सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभालेंगे. उन्होंने बताया कि जिले के सभी पूजा पंडालों में होमगार्ड के 1/4 के जवान लगाये गये हैं जो पंडाल स्थल से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक अपने निर्धारित पूजा समिति के साथ रहेंगे. 143 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस तैनात दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर मुंगेर जिला प्रशासन ने जिले के 143 स्थानों को संवेदनशील रूप में चिह्नित किया है और वहां दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किये गये हैं.
जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मुंगेर सदर अनुमंडल में 103, तारापुर में 19 एवं खड़गपुर में 21 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि मुंगेर जिले में कुल 161 दुर्गा प्रतिमाएं बनायी गयी है. जिसमें मुंगेर एवं जमालपुर शहरी क्षेत्र में 73 प्रतिमाएं हैं. तीसरी आंख भी करेगी निगरानी दुर्गापूजा के अवसर पर इस बार तीसरी आंख के माध्यम से भी निगरानी रखी जायेगी.
मुंगेर शहर में आधे दर्जन भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सीसी कैमरे लगाये गये हैं. साथ ही वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गयी है. ताकि कहीं भी कोई उपद्रव जैसी घटना को अंजाम नहीं दे सके. मुहर्रम को लेकर प्रशासन बरत रही एतियात एक ओर जहां जिले में 22 अक्तूबर गुरुवार को विजयादशमी मनाया जायेगा और अगले दिन शुक्रवार को देर रात्रि तक दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम चलेगा. वहीं 24 अक्तूबर को मुहर्रम मनाया जायेगा.
परंपरा के अनुसार मुहर्रम के एक दिन पूर्व 23 अक्तूबर को ताजिया जुलूस भी निकलेगा. इसे लेकर प्रशासन सुरक्षा के इंतजाम को और ठोस किया जा रहा है. मुहर्रम को लेकर ही जिला प्रशासन ने संवेदनशील स्थानों की पहचान की है और वहां दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. बैठक में थे उपस्थित बैठक में उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय सहित जिले के तीनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अर्धसैनिक बलों के कमांडेंट व थानाध्यक्ष मौजूद थे.