चोरों ने चुरायी डीजल पंप
चोरों ने चुरायी डीजल पंप असरगंज . असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव में चारों ने रविवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीडि़त प्रधानाध्यापक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है. प्रधानाध्यापक पंकज यादव ने बताया कि धान पटवन के लिए डीजल पंप घर के सामने बहियार में असामी […]
चोरों ने चुरायी डीजल पंप असरगंज . असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव में चारों ने रविवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीडि़त प्रधानाध्यापक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है. प्रधानाध्यापक पंकज यादव ने बताया कि धान पटवन के लिए डीजल पंप घर के सामने बहियार में असामी की देखरेख में लगाया था. असामी जब खाना खाने के लिए आया तो उसी दौरान चोरों ने मौका देखकर डीजल पंप की चोरी कर ली. पंप किलासकर कंपनी का था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. विदित हो कि चोरी एवं छिनतई की घटना प्रखंड में बढ़ गयी है. पिछले दो दिनों में कई घरों में चोरी की घटना घट चुकी है. जबकि सुलतानगंज-तारापुर मुख्य मार्ग में शिक्षक, नर्स के साथ लूट की घटना घटित हुई. लेकिन पुलिस इस मामलों पर विराम लगाने में पुरी तरह विफल है.मोटर साइकिल सवार घायल असरगंज . शाहकुंड-असरगंज मुख्य मार्ग नवटोलिया के समीप मोटर साइकिल एवं मैजिक वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें मोटर साइकिल सवार विजय कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने भागलपुर रेफर कर दिया. घायल व्यक्ति नवटोलिया गांव का ही रहने वाला है. ट्रैक्टर के धक्के से बालक घायलमुंगेर . अभयपुर थाना क्षेत्र के बसौनी निवासी वरुण साव का 15 वर्षीय पुत्र शनि कुमार सोमवार को ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. बताया गया कि शनि धरहरा- अभयपुर पथ में अपने घर के समीप सड़क किनारे खड़ा था. तभी इंट से लदा एक ट्रैक्टर ने उसे धक्का मार दिया. जिसके कारण बालक का पैर जख्मी हो गया. वहीं ग्रामीणों के तत्परता के कारण ट्रैक्टर को मौके पर ही धर दबोचा गया तथा उसे अभयपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है.