महासप्तमी आज, होगी देवी की प्राण-प्रतष्ठिा व निशा पूजा

महासप्तमी आज, होगी देवी की प्राण-प्रतिष्ठा व निशा पूजा बुधवार को महाष्टमी व नवमी फोटो संख्या : 11. बड़ी मां दुर्गा शादीपुर मुंगेर का मुख्य द्वार, 12. बेकापुर जुबलीवेल दुर्गास्थान में बना पंडाल, 13. पूरबसराय दुर्गास्थान में बना पंडाल, 14. बरियारपुर तीन बटिया चौक पर स्थित बड़ी दुर्गास्थान का भव्य पंडाल प्रतिनिधि, मुंगेर शारदीय नवरात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 9:51 PM

महासप्तमी आज, होगी देवी की प्राण-प्रतिष्ठा व निशा पूजा बुधवार को महाष्टमी व नवमी फोटो संख्या : 11. बड़ी मां दुर्गा शादीपुर मुंगेर का मुख्य द्वार, 12. बेकापुर जुबलीवेल दुर्गास्थान में बना पंडाल, 13. पूरबसराय दुर्गास्थान में बना पंडाल, 14. बरियारपुर तीन बटिया चौक पर स्थित बड़ी दुर्गास्थान का भव्य पंडाल प्रतिनिधि, मुंगेर शारदीय नवरात्र का का षष्ठी पूजा सोमवार को जहां पूरे विधि-विधान के साथ किया गया. वहीं मंगलवार को महासप्तमी का पूजन होगा. बुधवार को ही प्राण प्रतिष्ठा के साथ मां दुर्गा का पट खुलेगा और इसके साथ ही दुर्गापूजा मेला भी प्रारंभ हो जायेगा. वैसे बंगाली दुर्गा पूजा समिति द्वारा षष्ठी को ही पट खुल गया है और मां भगवती के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. सोमवार को पूरे विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के छठे रूप कात्यायिनी की पूजा अर्चना की. मां का यह रूप अत्यंत ही मनोहारी है. विभिन्न पूजा पंडालों के साथ ही मंदिरों व घरों में श्रद्धालु कलश स्थापन कर देवी दुर्गा की आराधना में लगे हैं. श्री श्री 108 श्री बड़ी दुर्गा महारानी शादीपुर के पंडित जयप्रकाश महाराज एवं पंडित बासुकीनाथ मिश्र ने बताया कि महासप्तमी की पूजा मंगलवार को होगी. प्रात: 07:15 बजे से मध्याह्न तक पत्रिका प्रवेश व देवी का प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा. जबकि महानिशा पूजा रात्रि 11 बजे से 1 बजे के बीच होनी है. अब जबकि मंगलवार को देवी दुर्गा का पट खुलेगा. जिले के सभी स्थानों में पूजा पंडाल को भव्य रूप प्रदान किया गया है. मुंगेर के बड़ी मां दुर्गा स्थान में जहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है और मंदिर का भव्य निर्माण किया गया है. वहीं बेकापुर, चौक बाजार, पूरबसराय दुर्गा स्थान में भी भव्य पंडाल बनाये गये हैं. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी भव्य व आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं. बरियारपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित तीन बटिया चौक पर जहां भव्य पंडाल बनाया गया है. जहां श्रीश्री 108 बड़ी दुर्गा महारानी कल्याणपुर में भी आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. महाष्टमी व नवमी पूजा कल मंगलवार को शारदीय दुर्गा पूजा के तहत महाष्टमी व नवमी का पूजन होगा. पंडितों के अनुसार आश्विन शुक्ल अष्टमी बुधवार को प्रात: 06:15 बजे से अष्टमी विहित पूजन होगी. तथा 08:40 से 09:30 तक संधी पूजन तदंतर सह शस्त्र पूजन, हवन, कुंवारी पूजन किया जायेगा. पंडित बासुकीनाथ मिश्र के अनुसार मंगलवार को ही महाष्टमी का व्रत भी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version